25.6 C
Ranchi
Advertisement

इस बदली हुई परिस्थिति ने…, शुभमन गिल ने बताया गुजरात की जीत का कारण, इस गेंदबाज को दिया क्रेडिट

IPL 2025 GT vs MI: गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया, जहां तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट झटके. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. इस जीत के कारणों पर जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी बात रखी. Shubman Gill Reasons GT Win over MI

IPL 2025 GT vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में गुजरात जाएंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. जीत के बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जबरदस्त गेंदबाजी की जमकर तारीफ की. शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने 36 रनों से जीत हासिल की, जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा का अहम योगदान रहा. उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और उनकी इकॉनमी महज 4.5 की रही. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया. हालांकि इस मुकाबले में पिच भी बदली गई थी. Gujarat Titans vs Mumbai Indians.  

शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “पहले मैच से पहले ही यह फैसला ले लिया गया था कि दूसरा मैच काली मिट्टी पर खेला जाएगा. हां, यह भी एक कारक था, लेकिन यह विकेट हमारे अनुकूल है. काली मिट्टी पर बल्लेबाजी करते समय एक बार गेंद पुरानी हो जाती है तो बाउंड्री पार करना मुश्किल होता है, इसलिए हमने पावरप्ले को अधिकतम करने की कोशिश की. हम सभी योजनाओं के बारे में बात कर सकते हैं, लेकिन कभी-कभी चीजें आपके हिसाब से होती हैं और कभी नहीं.” Shubman Gill Reasons GT Win over MI.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने प्रसिद्ध कृष्णा के प्रदर्शन को गेम चेंजर करार दिया. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. जब टीम को दबाव से बाहर निकालने की जरूरत थी, तब उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और खेल को पूरी तरह बदल दिया. उन्होंने शुरुआती तीन ओवरों में लगभग छह या सात रन ही दिए, जबकि मुंबई 200 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. ऐसे में यह साफ था कि मैच लगभग गुजरात के पक्ष में जा चुका था.” Shubman Gill praised Prasidh Krishna.

प्रसिद्ध कृष्णा को कप्तान ने उस वक्त गेंदबाजी के लिए बुलाया जब मुंबई इंडियंस 97/2 के स्कोर पर थी और उन्हें 100 रन और चाहिए थे. उन्होंने अपनी चारों ओवर लगातार फेंकते हुए मुंबई के मिडिल ऑर्डर को झकझोर दिया. उनकी एक खतरनाक गेंद न सारा माहौल ही बदल दिया. सूर्यकुमार यादव को डाली गई बाउंसर ने उनको मैदान पर लेटने के लिए मजबूर कर दिया. इसके बाद सूर्या जल्द ही आउट हो गए और फिर तिलक वर्मा का भी विकेट लेकर उन्होंने गुजरात की जीत की नींव रखी. 

इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी के अलावा साई सुदर्शन की अर्धशतकीय पारी ने भी गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाई. गुजरात के 196 रन के जवाब में मुंबई 160 रन ही बना सका. इस जीत के साथ गुजरात टाइटन्स ने दो अंक हासिल कर लिए और अहमदाबाद के मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को 4-2 कर दिया.

CSK vs RR Head to Head Record: राजस्थान को पहली जीत की तलाश, रियान-रुतुराज को होगा आमना-सामना, देखें रिकॉर्ड

IPL इतिहास की सबसे धीमी गेंद! बटलर के हाथ लगा लॉलीपॉप, घुमाकर मारा शॉट, देखें Video

अपनी ही टीम पर भड़के आशीष नेहरा, इस खिलाड़ी पर जमकर निकाला गुस्सा, भयंकर नाराजगी का Video वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel