IPL 2025 GT vs PBKS: गुजरात टाइटंस मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. 2022 में खिताब जीतने और 2023 में उपविजेता बनने के बाद, जीटी 2024 में सातवें स्थान पर रही. शुभमन गिल की कप्तानी में एक बार फिर मैदान में उतरते हुए, जीटी का लक्ष्य आईपीएल 2025 की अपनी यात्रा को जीत के साथ शुरू करना होगा. अब, जब उनका सामना पंजाब किंग्स से है तो यह मुकाबला इतना आसान नहीं होने वाला है. पहले मैच के बारे में बात करते हुए सहायक कोच पार्थिव पटेल ने कहा कि जीटी अपनी अच्छी तरह से बनाई गई योजनाओं पर टिके रहकर श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम की चुनौती का सामना कर सकती है.
पंजाब किंग्स और गुजरात के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद
पार्थिव ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि हम इसे सरल रखने, शर्तों और परिस्थिति को समझने में विश्वास करते हैं, क्योंकि यही हमारा लक्ष्य होगा. जब नीलामी समाप्त हुई, तो पंजाब किंग्स एक मजबूत पक्ष के रूप में दिखी. श्रेयस और रिकी पोंटिंग के रूप में उनके नेतृत्व में बदलाव हुआ है. जब वे डीसी के साथ थे, तब इस जोड़ी ने भी वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन मुझे लगता है कि हमारी योजना यह सुनिश्चित करने की होगी कि हम जो भी सोच रहे हैं और जो हमारे लिए काम करता है, उसे क्रियान्वित करें.’
किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार है गिल की टीम
पार्थिव पटेल ने यह भी कहा कि टीम ने अपनी तैयारी बहुत अच्छी तरह से की है और वे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘अहमदाबाद आने से पहले हमने दो शिविर लगाए थे. सूरत में दो बार पांच दिवसीय शिविर लगाया गया था. हमें वहां बेहतरीन सुविधाएं मिली थीं. तो जाहिर है, सभी ने वहां कड़ी मेहनत की. जैसा कि आपने बल्लेबाजी के बारे में बात की, सभी ने काफी गेंदें खेली हैं. क्रिकेट की गेंद को हिट करने के मामले में काफी मात्रा में प्रयास किया गया है और सभी खिलाड़ियों ने यही किया है.’
बटलर, राशिद और तेवतिया पर होंगी निगाहें
उन्होंने कहा, ‘अहमदाबाद में हम सब एक साथ हैं. हमने 10 मार्च से ट्रेनिंग शुरू की और कुछ अभ्यास मैच भी खेले. जाहिर है, हम सोशल मीडिया पर बहुत सारी बातें न आने देने के प्रति बहुत सचेत रहे हैं. लेकिन मुझे लगता है कि हम बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं और हम इस आईपीएल में खेलने के लिए पूरी तरह बेताब हैं.’ जीटी ने मेगा नीलामी के दौरान जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कागिसो रबाडा जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया. इसके अलावा, उन्होंने गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान और राहुल तेवतिया को भी रिटेन किया.
गुजरात टाइटंस की पूरी टीम
जोस बटलर (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएत्जी, शेरफेन रदरफोर्ड, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, अरशद खान, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु.
यह भी पढ़ें…
शर्मा जी के लड़कों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL के 17 वर्षीय इतिहास में हुआ पहली बार, DC के भी हाथ लगे दो कीर्तिमान
जिस मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी थी सबसे बड़ी हार, वही गाबा स्टेडियम अब तोड़ा जाएगा, जानें क्या है कारण
आशुतोष शर्मा की बल्लेबाजी पर सुनील गावस्कर गदगद, कहा- कभी कभार बाउंड्री पार…