IPL 2025 GT vs PBKS: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार शुरुआत की. कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत पंजाब ने 243/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस मैच में नौ शानदार छक्कों के साथ अय्यर ने टीम की जीत की नींव रखी. उन्होंने आईपीएल 2022 के बाद पहली बार नंबर तीन पर बल्लेबाजी की और अपनी शानदार स्ट्रोकप्ले से मैच का रुख बदल दिया. अंत तक टिके रहकर उन्होंने शशांक सिंह (44*) के साथ आखिरी ओवरों में धमाकेदार बैटिंग की और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. उनकी इस पारी के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने बताया कैसे उन्होंने अपनी कमजोरी से पार पाया और राशिद खान (Rashid Khan) के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी कैसी रही. इसी दौरान उन्होंने श्रेयस की बल्लेबाजी के तकनीकी पक्ष पर भी बात की. Gujrat Titans vs Punjab Kings.
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की तकनीक पर बात की. केन ने कहा कि उन्होंने अपने सबसे बड़े कमजोरियों में से एक शॉर्ट-पिच गेंदों पर शानदार नियंत्रण पा लिया है. इसी बदलाव ने उन्हें एक “जबरदस्त बल्लेबाज” (Formidable Batter) बना दिया है. श्रेयस अय्यर की इस बेहतरीन पारी पर केन विलियमसन ने जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए कहा, “यह हाई क्लास पारी थी. पहली ही गेंद से ऐसा लगा जैसे यह पूरी तरह से एक हाइलाइट रील हो. उन्होंने गेंद को बिल्कुल वहीं मारा, जहां उसे खेलना चाहिए था.” उन्होंने विशेष रूप से ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर उनकी नियंत्रण क्षमता की सराहना की, साथ ही बताया कि कैसे उन्होंने दुनिया के बेहतरीन सीम गेंदबाजों के खिलाफ कवर पर छक्के लगाए. Kane Williamson on Shreyas Iyer Innings.
इसके अलावा, विलियमसन ने इस बात को भी प्वाइंट किया कि श्रेयस ने अफगानिस्तान के स्पिन दिग्गज राशिद खान के खिलाफ भी प्रभावी बल्लेबाजी की. केन ने कहा, “राशिद खान का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए क्रिकेट की सबसे कठिन चुनौतियों में से एक है, लेकिन श्रेयस ने इसे भी आसान बना दिया.” विलियम्सन ने कहा कि श्रेयस को देखकर ऐसा लगा कि जैसे उन्होंने राशिद की गेंद को किताब की तरह पढ़ा. 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद लगातार दो छक्के लगाकर इसे और इफेक्टिव बनाया.
शॉर्ट बॉल के खिलाफ कमजोर से मजबूत बल्लेबाज बने श्रेयस
श्रेयस अय्यर के खेल में आए इस सुधार का मुख्य कारण शॉर्ट-पिच गेंदों से निपटने की उनकी नई तकनीक है. 2024 के अंत तक, तेज गेंदबाजों के खिलाफ पुल और हुक शॉट खेलते हुए अय्यर की औसत महज 18.3 थी, हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 158 का प्रभावशाली था. यह उनके आक्रामक इरादे को दर्शाता था, लेकिन गेंदबाजों के लिए एक कमजोरी भी उजागर करता था. हालांकि, 2025 में उन्होंने इस कमजोरी को अपनी ताकत में बदल दिया. अब वे इन शॉट्स को खेलते हुए 88 की औसत और 226 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. जो कभी जोखिम भरा विकल्प माना जाता था, अब वही उनकी मुख्य स्कोरिंग विधि बन चुका है.
श्रेयस की क्रीज में गहराई और बैलेंस ने किया बड़ा बदलाव
विलियमसन ने इसी बातचीत के दौरान आगे कहा कि श्रेयस अय्यर का अपने खेल को लगातार विकसित करना उन्हें खास बनाता है. उन्होंने बताया, “पहले, गेंदबाज उन्हें शॉर्ट गेंदों से परेशान करते थे, लेकिन अब उन्होंने बेहतरीन ढंग से इसे एडजस्ट कर लिया है. वे अपनी क्रीज में गहराई तक जाते हैं, अपने आगे के पैर का वजन संतुलित रखते हैं और शॉर्ट-पिच गेंदों पर पूरी तरह हावी हो जाते हैं.” सबसे प्रभावशाली पहलू यह है कि श्रेयस में फिर से अपना वजन आगे फेंकने की क्षमता है, जिससे गेंदबाजों के लिए “वन-टू” रणनीति (पहले शॉर्ट गेंद, फिर फुल लेंथ गेंद) को लागू करना मुश्किल हो जाता है. अब वह पूरे मैदान में शॉट खेल पाने में सक्षम हैं, जिसने उन्हें एक खतरनाक बल्लेबाज (Formidable Batsman) बना दिया है.
श्रेयस अय्यर की इस शानदार पारी के चलते पंजाब किंग्स ने अहमदाबाद के मैदान पर आतिशबाजी की तरह रन बनाए और 11 रनों से जीत दर्ज की. उन्होंने न केवल टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि वह अब पहले से ज्यादा परिपक्व और खतरनाक बल्लेबाज बन चुके हैं. उनकी बल्लेबाजी की सौरव गांगुली ने भी तारीफ की. उन्होंने कहा 1 साल में उन्होंने अपनी तैयारियों में काफी बदलाव हासिल किया है.
‘डीएसपी’ की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस का छक्का, चोटिल हो गई लेडी पुलिस, GT vs PBKS मैच में ये भी हुआ, Video
IPL में ग्लेन मैक्सवेल बने ‘गोल्डन डक किंग’, हिटमैन को पीछे छोड़ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
जब प्राइज मनी के लिए BCCI प्रेसीडेंट को पिला दी शैंपेन, टीम इंडिया ने किया गजब का खेल, फिर भी नहीं बढ़े पैसे