IPL 2025 GT vs PBKS: पंजाब किंग्स (PBKS) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) को 11 रन से हराया. 243/5 के विशाल स्कोर का बचाव करते हुए पंजाब ने गुजरात को 232 रन पर रोक दिया. इस मैच की सबसे बड़ी हाईलाइट किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की पारी रही. उन्होंने 230 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद पर 97 रन की पारी खेली. उनकी पारी में बल्लेबाजी का हुनर तो झलका ही साथ ही कप्तानी का नेतृत्व भी निखर कर आया. हालांकि वे अपने शतक के इतने नजदीक थे, कि 18 गेंद पहले ही 90 पर पहुंच गए थे, लेकिन सेंचुरी नहीं पूरे कर सके. उनके साथी बल्लेबाज शशांक सिंह (Shashank Singh) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिसकी वजह से स्ट्राइक पर श्रेयस नहीं आ पाए. मैच के बाद शशांक ने खुलासा किया कि आखिर श्रेयस क्या चाहते थे. Gujarat Titans vs Punjab Kings.
पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज शशांक सिंह ने खुलासा किया कि दौरान श्रेयस अय्यर ने उनसे कहा कि वे शतक के बारे में चिंता न करें. मोहम्मद सिराज का सामना करते हुए शशांक ने अंतिम ओवर में पांच चौके लगाए, जिससे श्रेयस को शतक बनाने का कोई मौका नहीं मिला. शशांक ने मिड-इनिंग ब्रेक के दौरान बात करते हुए स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “श्रेयस अय्यर ने आखिरी ओवर की पहली गेंद आने से पहले ही मुझसे कहा था कि मैं उन्हें सिर्फ शतक के लिए स्ट्राइक पर लाने की कोशिश न करूं. उन्होंने मुझसे ज्यादा से ज्यादा रन बनाने और हर गेंद पर रन बनाने के लिए कहा.” Shashank Singh reveals on Shreyas Iyer Century.
शशांक सिंह ने पोस्ट मैच प्रेस कांफ्रेंस में भी इस बात पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “मैं श्रेयस अय्यर से पूछने वाला था कि क्या उन्हें स्ट्राइक की जरूरत है, लेकिन इससे पहले ही वह आए और कहा ‘शशांक, मेरे 100 की चिंता मत करो, बस हर गेंद पर शॉट लगाओ’. यह एक टीम गेम है, लेकिन उस समय निस्वार्थ होना मुश्किल है, श्रेयस उनमें से एक थे. आईपीएल में शतक आसानी से नहीं मिलते हैं.”
मंगलवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ टीम के 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले मैच में श्रेयस चौथे ओवर में उतरे, जब प्रभसिमरन सिंह (5) के आउट हो गए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अय्यर ने प्रियांश आर्य के साथ 51 रनों की साझेदारी की, जिन्होंने अपने डेब्यू आईपीएल मैच में 47 रन की पारी खेली. प्रियांश के आउट होने के बाद, श्रेयस के साथ कुछ देर के लिए अजमतुल्लाह उमरजई (15 गेंदों पर 16 रन) भी आए. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल गोल्डन डक पर आउट हो गए, जिसके कारण मार्कस स्टोइनिस नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए.
स्टोइनिस के साथ भी श्रेयस ने अर्धशतकीय साझेदारी की. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में शॉर्ट थर्ड पर अरशद खान ने कैच कर लिया. फिर शशांक का तूफान आया. उन्होंने 16 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 275 का रहा. आखिरकार पंजाब किंग्स ने 20 ओवर की समाप्ति पर 243/5 का स्कोर बनाया. अय्यर की शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया.
अपने विशाल स्कोर का बचाव करते हुए पंजाब ने गुजरात को 232/5 पर रोक दिया. साई सुदर्शन (74) और शुभमन गिल (33) ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने गिल को आउट कर पंजाब को बड़ी सफलता दिलाई. जोस बटलर (54) और शेरफेन रदरफोर्ड (46) ने संघर्ष किया, लेकिन अर्शदीप सिंह (2/36) की सटीक गेंदबाजी ने गुजरात को जीत से दूर रखा. रदरफोर्ड ने अंत तक कोशिश की, लेकिन अर्शदीप और जेनसन की कसी हुई गेंदबाजी के चलते गुजरात लक्ष्य से पीछे रह गई. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की.
IPL Viral Video: ‘जिया हो बिहार के लाला’, ईशान किशन ने सेंचुरी जड़ काव्या मारन को दिया Flying kiss?