IPL 2025 GT vs PBKS: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि एक नयी फ्रेंचाइजी के कप्तान के तौर पर अपने पदार्पण मैच में नाबाद 97 रन बनाना ‘सोने पर सुहागा’ जैसा था. अय्यर ने नौ छक्कों और पांच चौकों की मदद से केवल 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाये जिससे पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस पांच विकेट पर 232 रन ही बना सकी. मैच के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गुजरात टाइटन्स (GT) पर अपनी टीम को 11 रन से रोमांचक जीत दिलाने के बाद अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने अपनी टीम के बल्लेबाज और गेंदबाजों को जीत का श्रेय दिया. Gujarat Titans vs Punjab Kings.
अय्यर मैच में 18 गेंद पहले ही 90 रन पर पहुंच गए थे, लेकिन वे शतक से चूक गए. मैच के बाद पुरस्कार समारोह में अय्यर ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत खुश हूं. पहले मैच में 97 रन (नाबाद) बनाना हमेशा ही सोने पर सुहागा (Icing on Cake) होता है. इससे बेहतर कोई एहसास नहीं हो सकता है.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘ मेरे लिए जिम्मेदारी लेकर खुद को इन परिस्थितियों में ढालना महत्वपूर्ण था. मैंने पहली गेंद पर चौका जड़ा और इससे मेरा मनोबल बढ़ा. रबाडा की गेंद पर छक्का लगाने के बाद मेरी लय बदल गयी थी.’’ Shreyas Iyer Comment after win over Gujrat Titans.
प्रियांश आर्या ने ओपनर के तौर पंजाब को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने 23 गेंद पर 47 रन की पारी खेली. इसके बाद मैच के बीच में अय्यर का साथ देने आए शशांक सिंह ने 16 गेंद पर 44 रन की धुआंधार पारी खेली. अय्यर ने टीम के लिए बल्ले से अहम योगदान देने के लिए शशांक सिंह और प्रियांश आर्य की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘ मैच में कुछ अतिरिक्त उछाल भी था. मुझे लगता है कि हमने जल्दी से खुद को ढाल लिया. आप देखिए, शशांक ने 16 या 17 गेंदों पर 44 रन बनाए.. हमें पता था कि ओस आने के साथ माहौल बदल जाएगा. शुक्र है कि हम अपनी योजना पर खरे उतरे.’’
गुजरात टाइटंस ने एक समय जबरदस्त वापसी की थी. जब जहां 11वें से 14वें ओवर तक 17, 17, 14 और 17 रन बने, जिससे उनकी रनगति बरकरार रही. लेकिन इसके बाद पंजाब किंग्स ने मध्य ओवरों में जबरदस्त खेल दिखाया. 15वें, 16वें और 17वें ओवर में सिर्फ 5, 8 और 5 रन ही बन पाए, जिससे उनकी लय टूट गई. इसी चरण में गुजरात टाइटन्स ने मैच गंवा दिया, जब वैशाख ने अपनी सटीक वाइड यॉर्कर डालकर कमाल किया और शेरफेन रदरफोर्ड कोई अलग रणनीति अपनाने में नाकाम रहे.
अय्यर ने आखिरी दो ओवरों में शानदार गेंदबाजी करने वाले में विजयकुमार वैशाख और अर्शदीप सिंह के प्रयासों की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘‘वैशाख के बाद पास बहुत सी खूबियां हैं. उसका रवैया सकारात्मक रहना है. मुझे लगता है कि अर्शदीप ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि गेंद थोड़ी रिवर्स स्विंग हो रही है और हमें लार से मदद मिल रही है.’’ आखिरी ओवर में 27 रन चाहिए थे, लेकिन अर्शदीप ने मैच में पकड़ बनाए रखी और रन नहीं लुटाए.
वहीं हार के बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने माना कि उनके गेंदबाजों ने पहले हाफ के अंत में काफी रन लुटाए. उन्होंने कहा कि उनकी टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दौरान मौके मिले थे, लेकिन पारी के अंतिम चरण में बहुत ज्यादा रन दिए गए. साथ ही, उन्होंने बताया कि बीच के तीन ओवरों में सिर्फ 18 रन बने और शुरुआती तीन ओवरों में भी रन गति धीमी रही, जिससे टीम को हार का सामना करना पड़ा.
आशुतोष शर्मा को बैटिंग नहीं आती, ऐसा बोलकर चयनकर्ताओं ने कर दिया था रिजेक्ट
18 गेंद पहले 90 पर पहुंच गए थे श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह ने शतक के लिए तरसाया