GT vs RR Pitch Report: मैच से पहले जानें नरेंद्र मोदी स्टेडियम का हाल, देखें IPL के आंकड़े

GT vs RR Pitch Report: ै. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने 4 में से 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं. दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स ने भी 4 मैचों में 2 जीत के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है. दोनों टीमें पिछले मुकाबले जीतकर आ रही हैं, ऐसे में आज का मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.

By Shashank Baranwal | April 9, 2025 1:07 PM
an image

IPL 2025 GT vs RR Pitch and Weather Report: IPL 2025 का 23वां मैच आज गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. घरेलू मैदान पर खेल रही गुजरात की टीम इस सीजन में अब तक बेहतरीन लय में नजर आई है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने 4 में से 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं. दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स ने भी 4 मैचों में 2 जीत के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है. दोनों टीमें पिछले मुकाबले जीतकर आ रही हैं, ऐसे में आज का मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. ऐसे में आइए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच की रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं.

GT vs RR नरेंद्र मोदी पिच का हाल

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुफीद मानी जाती है. शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को थोड़ी स्विंग मिल सकती है, लेकिन पिच जल्द ही सपाट हो जाती है, जिससे बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने में आसानी होती है. यहां का आउटफील्ड तेज है और बाउंड्री छोटी है, जिससे स्कोरिंग रेट ऊंचा रहता है।. इस सीजन में अब तक इस मैदान पर दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही हाई स्कोरिंग रहे हैं. GT बनाम RR के मैच में भी रनों की बरसात की पूरी उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- GT vs RR Head to Head Record: हेड-टू-हेड में GT का पलड़ा भारी, देखें रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें- संजय मांजरेकर की टॉप 10 बैट्समैन लिस्ट में कोहली नहीं, फैंस ने सुनाई खरी खोटी, देखें किनको मिली जगह

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL के आंकड़े

  • कुल मैच- 37
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती- 17 बार
  • दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती- 20 बार
  • औसत स्कोर- 170 रन
  • सबसे बड़ा स्कोर- 243/5 PBKS vs GT (IPL 2025)
  • सबसे कम स्कोर- 89/10 GT vs DC (IPL 2024)
  • सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी- 129 रन शुभमन गिल vs MI (IPL 2023)

GT vs RR मौसम का हाल

GT vs RR मैच के दौरान अहमदाबाद का मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और बारिश का कोई नामो निशान नहीं है. पूरे दिन में तेज गर्मी रहेगी, जहां तापमान अधिकतम 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. हालांकि मैच शाम को शुरू होगा, जिससे खिलाड़ियों को तेज धूप से कुछ राहत जरूर मिलेगी.

यह भी पढ़ें- अजूबा! एक ही गेंद पर छक्का लगा और विकेट भी गिरा, धोनी की CSK टीम में ये भी हो गया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version