27.1 C
Ranchi
Advertisement

उभर आई चैंपियंस ट्रॉफी में न चुने जाने की टीस, मोहम्मद सिराज ने दिल खोलकर दिया बयां, वापसी के लिए ऐसे की तैयारी

IPL 2025 GT vs SRH: मोहम्मद सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस के लिए चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट झटकते हुए धमाकेदार गेंदबाज़ी की. यह उनका आईपीएल में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा, जिसमें उन्होंने अपने 100 विकेट भी पूरे किए. अपने घरेलू मैदान पर और पूर्व फ्रेंचाइज़ी के खिलाफ यह प्रदर्शन सिराज के लिए बेहद खास रहा. हालांकि इस कामयाबी के पीछे एक चुप जंग भी थी खुद पर भरोसा बनाए रखने की, जब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया. Mohammad Siraj Statement on Champions Trophy Snub.

IPL 2025, Mohammad Siraj Statment: मोहम्मद सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT vs SRH) के लिए धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर चार विकेट झटके. यह प्रदर्शन न सिर्फ GT को सात विकेट की आसान जीत दिलाने वाला साबित हुआ, बल्कि सिराज के लिए भी यादगार रहा. उन्होंने IPL में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और साथ ही अपने 100 विकेट भी पूरे किए. अपने घरेलू क्रिकेट के होम ग्राउंड पर अपने पिछली फ्रेंचाइजी के खिलाफ इस प्रदर्शन ने सिराज को रिकॉर्ड बुक में जगह दिला दी, लेकिन इस जश्न के पीछे एक चुपचाप चल रही जंग भी थी, वह जंग थी खुद पर भरोसे की, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल न किए जाने के बाद शुरू हुई.

भारतीय तेज गेंदबाज पिछले साल तक वनडे टीम का अहम हिस्सा थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें इस बार 15 सदस्यीय स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया. टीम इंडिया ने स्पिन-भरी गेंदबाजी पर भरोसा जताया और सिर्फ दो प्रमुख पेसर्स मोहम्मद शमी और हर्षित राणा को चुना. इनमें से सिर्फ शमी ने सभी मुकाबले खेले, जबकि हर्षित को दो मैचों में मौका मिला.

मैच के बाद सिराज ने न सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस के बारे में बात की, बल्कि यह भी साझा किया कि चयन से बाहर किए जाने का असर उनके मानसिक हालात पर कैसा रहा और किस तरह उनके करीबी लोगों ने उन्हें संभाला. सिराज ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “जब आप अपने घरेलू मैदान पर खेलते हैं, तो वो अहसास अलग होता है. मेरी फैमिली स्टेडियम में थी और उनसे मुझे हिम्मत मिली. मैंने सात साल RCB के लिए खेला है. अपनी गेंदबाजी पर और अपने माइंडसेट पर कड़ी मेहनत की है और अब उसका असर दिख रहा है. एक समय ऐसा आया था जब मुझे ये हजम नहीं हो रहा था कि मुझे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया, लेकिन मैंने अपना हौसला बनाए रखा और अपनी फिटनेस और खेल पर ध्यान दिया.” Mohammad Siraj Statement on Champions Trophy Snub.

“मन में शक आना लाजमी है”

GT की जर्सी में सिराज इस सीजन में लगभग अजेय रहे हैं. चार मैचों में उन्होंने अब तक 13.77 की औसत और 7.75 की इकोनॉमी से कुल 9 विकेट लिए हैं. रविवार को उनका स्पेल SRH को केवल 152/8 पर रोकने में निर्णायक साबित हुआ. उन्होंने आगे कहा, “जो भी गलतियां मैं कर रहा था, मैंने उन पर काम किया और अब मैं अपनी गेंदबाज़ी का मजा ले रहा हूं.” एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौर पर, जब आप लगातार भारतीय टीम के साथ होते हैं और फिर आपको बाहर कर दिया जाता है, तो मन में शक आना लाजमी है. लेकिन मैंने खुद को मोटिवेट किया और IPL पर फोकस रखा. 

सिराज ने टीम में नहीं चुने जाने पर अफसोस जताया, लेकिन कहा, “जब आप टीम में नहीं होते, तब आपके मन में ये सवाल जरूर आता है क्या मैं इतना अच्छा नहीं हूं? लेकिन मैं IPL के लिए पूरी तरह तैयार था. जब आप जो प्लान करते हैं उसे मैदान पर उतार पाते हैं, तो आपकी रैंकिंग ऊपर रहती है. जब गेंद को अंदर और बाहर स्विंग कराते हो और वो नैचुरली होता है, तो उसका फील ही कुछ और होता है.”

गुजरात टाइटन्स ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (4/17) की घातक गेंदबाजी और कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 61) के अर्धशतक की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की. सिराज के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने दो-दो विकेट झटके, जिससे SRH की टीम 20 ओवर में 152/8 तक ही पहुंच सकी. लक्ष्य का पीछा करते हुए GT ने शुरुआत में दो विकेट जल्दी गंवाए, लेकिन गिल और वाशिंगटन सुंदर (49 रन) की तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी ने टीम को जीत की राह पर लौटाया. बाद में शेरफाने रदरफोर्ड (35*, 16 गेंद) ने तेजी से रन बनाकर 16.4 ओवर में मैच खत्म कर दिया.

सनराइजर्स हैदराबाद पर 7 विकेट से जीत से गदगद हैं शुभमन गिल, इनको बताया गेंम चेंजर; आप भी जानें

मैच नहीं जीत पाए तो पैट कमिंस ने पिच पर ही फोड़ा ठीकरा, घरेलू मैदान पर क्यों हारी सनराइजर्स हैदराबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel