22.9 C
Ranchi
Advertisement

वाशिंगटन सुंदर का बल्लेबाजी क्रम बदलने का दांव किसका? GT ऑलराउंडर ने खुद किया खुलासा

IPL 2025 GT vs SRH: आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की जीत में वाशिंगटन सुंदर ने 29 गेंदों पर 49 रन की तूफानी पारी खेली. स्ट्राइक रेट 168.97 रहा और उन्होंने पांच चौके, दो छक्के जड़े. टीम के 16/2 पर संकट में होने पर सुंदर ने अहम साझेदारी निभाई. बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे जाने पर उन्होंने कहा कि यह एक दुर्लभ मौका था और उन्हें बीच में बल्लेबाजी करना पसंद आया. Washington Sundar Statement on Batting Order Change.

IPL 2025 GT vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने 29 गेंदों पर 49 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 168.97 रहा. सुंदर उस वक्त क्रीज पर आए जब गुजरात की टीम 3.5 ओवर में 16/2 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी और उसने साई सुदर्शन (5) और जोस बटलर (0) के विकेट जल्द गंवा दिए थे. उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करके उन्हें ऊपर भेजा गया, इस पर उन्होंने बात की. Gujarat Titans vs SunRisers Hyderabad.

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर 56 गेंदों पर 90 रनों की अहम साझेदारी की और टीम को मजबूती से वापसी दिलाई. इस साझेदारी की बदौलत गुजरात टाइटन्स ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पैट कमिंस की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद पर आसान जीत दर्ज की. मैच के बाद वाशिंगटन सुंदर ने कहा, “यह बेहतर है कि आप सभी विशेषणों को बोल दें. कप्तान ने मुझे जितना संभव हो सके उतनी गहराई से बल्लेबाजी करने के लिए कहा और अपनी टीम के लिए खेल को खत्म करना चाहते थे. पिछले कुछ सालों में हैदराबाद में यही चलन रहा है, विकेट थोड़ा बेहतर हो जाता है, इसलिए 160-170 का पीछा करना आसान हो जाता है. Washington Sundar Statement on Batting Order Change.

बैटिंग ऑर्डर में किसने भेजा ऊपर

सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की जीत की नींव रखी. हालांकि वे अपने शतक से चूक गए और 29 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की सहायता से 49 रन बनाकर आउट हो गए. बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजने के निर्णय के बारे में सुंदर ने कहा, “मैं इस पिच की प्रकृति से वाकिफ था और इससे मुझे मदद मिली. कोच ने मुझे 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा, खासकर जब हमने शुरुआती ओवरों में कुछ विकेट खो दिए थे. यह मेरे लिए एक दुर्लभ अवसर था, और मुझे बीच में खेलना बहुत पसंद आया.”

इससे पहले गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर सनराइजर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. SRH की शुरुआत खराब रही और ट्रैविस हेड (8), अभिषेक शर्मा (18) और ईशान किशन (17) के जल्दी आउट होने से टीम 50/3 पर सिमट गई. इसके बाद नीतिश कुमार रेड्डी (31) और हेनरिक क्लासेन (27) के बीच 50 रनों की साझेदारी और फिर कप्तान पैट कमिंस की नौ गेंदों पर नाबाद 22 रनों की तेज पारी से टीम 20 ओवर में 152/8 तक पहुंच सकी. गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा (2/25) और साई किशोर (2/24) ने शानदार गेंदबाजी की.

लक्ष्य का पीछा करते हुए GT ने 16 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन शुभमन गिल (43 गेंदों में 61 रन, नौ चौके) और वाशिंगटन सुंदर की साझेदारी ने मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया. अंत में शेरफेन रदरफोर्ड ने 16 गेंदों पर नाबाद 35 रन (छह चौके और एक छक्का) की पारी खेलते हुए टीम को 16.4 ओवर में जीत दिला दी. इस मुकाबले में घातक गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

उभर आई चैंपियंस ट्रॉफी में न चुने जाने की टीस, मोहम्मद सिराज ने दिल खोलकर दिया बयां, वापसी के लिए ऐसे की तैयारी

मैच नहीं जीत पाए तो पैट कमिंस ने पिच पर ही फोड़ा ठीकरा, घरेलू मैदान पर क्यों हारी सनराइजर्स हैदराबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel