23.8 C
Ranchi
Advertisement

हरभजन ने पैट कमिंस के जख्मों पर छिड़का ‘मालदीव’ वाला नमक, सीजन के बीच ब्रेक लेना पड़ गया भारी

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत एक मजबूत टीम के रूप में दिखने वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने प्रदर्शन से फैंस को निराश किया है. सीजन के बीच में मालदीव ट्रिप पर जाना टीम के लिए सही नहीं रहा और उन्हें गुजरात टाइटंस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद क्रिकेट के जानकार लगातार टीम पर हमले बोल रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी पैट कमिंस की टीम पर तंज कसा है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 सीजन की शुरुआत में सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), सात मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ प्लेऑफ (IPL Playoff) की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है. इस सीजन में सबसे लगातार प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच से पहले, SRH ने अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को छोटी छुट्टी के लिए मालदीव ले जाने के अपने फैसले से सभी को चौंका दिया. मिड-सीजन ब्रेक लेने का फैसला उल्टा पड़ गया क्योंकि फ्रैंचाइजी जीटी के खिलाफ हार गई. पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई वाली टीम को मालदीव यात्रा को लेकर भी ट्रोल और आलोचना का सामना करना पड़ा क्योंकि मैदान पर उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. Harbhajan Singh sprinkled Maldive salt on SRH Captain Pat Cummins

कभी भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो सकती है SRH

सनराइजर्स के एक खिलाड़ी द्वारा की गई शुरुआती गलती के बाद पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने मजाक में कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि SRH शारीरिक रूप से अहमदाबाद में है, लेकिन मानसिक रूप से वे अभी भी मालदीव में हैं. हम साधारण गेंदबाजी के बारे में बात कर रहे थे, लेकिन फील्डिंग भी काफी साधारण रही.’ हरभजन सिंह भी एसआरएच खिलाड़ियों की आलोचना में शामिल हो गए और कहा कि मैदान में खिलाड़ियों का डाइव उतना अच्छा नहीं था जितना कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मालदीव में होता.

हरभजन सिंह ने ली चुटकी

हरभजन सिंह ने कहा, ‘इस गेंद को रोका जाना चाहिए था. क्षेत्ररक्षक ने डाइव लगाई थी, लेकिन वह उतनी अच्छी नहीं थी जितनी मालदीव में लगाता. उन्होंने वहां स्विमिंग पूल में खूब छलांग लगाई होगी और डाइव लगाई होगी, लेकिन यहां मैदान पर ऐसा नहीं देखा जा सकता.’ मैच के बाद बोलते हुए, SRH के कप्तान कमिंस ने हार का कारण टीम के खराब पावरप्ले को बताया. अपने पहले मैच में 286 का बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम की बल्लेबाजी भी आलाचकों के निशाने रह है.

पैट कमिंस ने हार बाद गिनाई गलतियां

कप्तान कमिंस ने स्वीकार करते हुए कहा, ‘गेंद के साथ हमारा पावरप्ले बहुत अच्छा नहीं था और हमने उन्हें 20-30 रन अतिरिक्त बनाने दिए. कुछ और कैच छोड़े और हम इसके लिए दोषी हैं.’ भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने पावरप्ले में ढेर कर दिया, जो टी20 लीग में उनका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन था. शमी ने कुल 3 ओवर में 48 रन लुटाए. सनराइजर्स की एक और हार उन्हें आधिकारिक रूप से प्लेऑफ से बाहर कर देगी.

ये भी पढ़ें:-

एक और PSL खिलाड़ी IPL 2025 में होगा शामिल, ग्लेन मैक्सवेल की जगह पंजाब किंग्स ने इन्हें बुलाया

IPL 2025 में स्पिनरों का जलवा ज्यादा, झटके ज्यादा विकेट, पीयूष चावला ने आंकड़ों में समझाया इसका कारण

खलील को गेंद थमाकर धोनी ने किया ब्लंडर! हेड कोच फ्लेमिंग ने हटाया पर्दा, कही यह बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel