IPL 2025, Hardik Pandya vs Krunal Pandya: आईपीएल 2025 के मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) मुकाबले में सबकी निगाहें तीन हेड टू हेड भिडंत पर थी. जसप्रीत बुमराह की वापसी, एक और विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा टक्कर, लेकिन सबसे दिलचस्प ‘भाई बनाम भाई’ जंग देखने को मिली. हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के इस मैच में एक दूसरे के खिलाफ खेलते दिखे. इस मुकाबले में भले ही हार्दिक ने अपने बड़े भाई के खिलाफ दो छक्के जड़ दिए हों, लेकिन अंत में क्रुणाल ने चार विकेट लेकर RCB को 12 रन की रोमांचक जीत दिला दी.
मैच के दौरान जब मुंबई का जब चौथा विकेट गिरने के बाद हार्दिक पांड्या आए तो उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या के साथ हंसी मजाक हुई. लेकिन यह हंसी मजाक बेरहमी में बदल गई. 15वें ओवर में जब क्रुणाल गेंदबाजी करने आए तो सामने थे उनके छोटे भाई हार्दिक, जो महज 4 गेंदों में 20 रन बना चुके थे. हार्दिक ने पहले गेंद को लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से और अगली गेंद को डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से लगातार दो छक्के मार दिए. क्रुणाल ने इसके बाद बचाव का रुख अपनाया, लेकिन वह दबाव में दो वाइड गेंदें भी फेंक बैठे. उनके इस
ओवर में कुल 19 रन आए.
हालांकि इसके बाद हार्दिक बनाम क्रुणाल की टक्कर मैदान पर नहीं दिखी. मैच खत्म होते ही दोनों भाइयों के बीच मुस्कुराहट, मजाक और एक प्यारा सा गले मिलना जरूर देखने को मिला.हार्दिक ने जहां 15 गेंदों पर 42 रनों की तूफानी पारी खेली, वहीं क्रुणाल ने आखिरी ओवर में कमाल कर दिया. हार्दिक जब तक मैदान पर थे, उन्होंने जीत की उम्मीद जिंदा रखीं. लेकिन आखिरकार तेज रन बनाने के चक्कर में जोश हेजलवुड की गेंद पर बाउंड्री लाइन पर लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच आउट हो गए.
आखिरी ओवर का रोमांच और क्रुणाल की घातक गेंदबाजी
मुंबई को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे और कप्तान रजत पाटीदार ने गेंद क्रुणाल को थमाई. पहले ही गेंद पर उन्होंने मिशेल सैंटनर को आउट किया, फिर टिम डेविड और फिल सॉल्ट ने शानदार कैच लेकर दीपक चाहर को भी पवेलियन भेजा. तीसरी विकेट लेकर हैट्रिक के करीब पहुंचे क्रुणाल ने आखिर में नमन धीर को आउट कर RCB को जीत दिला दी.
क्रुणाल ने 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट चटकाए और अपने भाई से जंग जीत ली. मैच के बाद उन्होंने कहा, “हम दोनों भाइयों के बीच जो प्यार और रिश्ता है, वो बहुत खास है. हम जानते थे कि आज एक पांड्या ही जीतेगा. हार्दिक ने शानदार बल्लेबाज़ी की, मुझे उसके लिए बुरा लग रहा है, लेकिन हमारी टीम की जीत सबसे अहम है.”
जीत के साथ मिला दंड, रजत पाटीदार पर BCCI ने लगाया लाखों का जुर्माना, इस वजह से मिली सजा
कैच लेने में भिड़े कीपर-बॉलर, छूटा तो विराट ने पटकी टोपी, चहक उठीं रितिका सजदेह, देखें रिएक्शंस
आउट होने के बाद गुस्से से आग बबूला कोहली, पटका बल्ला-फेंके ग्ल्वस, जमकर निकाली भड़ास, Video