27.1 C
Ranchi
Advertisement

MI की पहली जीत से गदगद हार्दिक पांड्या, इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट; जमकर की तारीफ

IPL 2025 KKR vs MI: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की. केकेआर की टीम 116 रन पर सिमट गई, जिसे मुंबई ने 12.5 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने इसे टीम का सामूहिक प्रयास बताया और डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले अश्विनी कुमार की सराहना की.

IPL 2025 KKR vs MI: आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की. मुंबई की धारदार गेंदबाजी के सामने केकेआर ने एक तरह से घुटने टेक दिए. पहले बल्लेबाजी करते हुए धाकड़ बल्लेबाजों से सजी कोलकाता केवल 116 रन ही बना सकी, जिसे मुंबई ने 12.5 ओवर में सूर्यकुमार यादव के छक्के की बदौलत 121 रन बनाकर जीत लिया. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीत पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे सामूहिक प्रयास का नतीजा बताया. उन्होंने खासतौर पर डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार के प्रदर्शन की सराहना की, जिन्होंने अपने पहले ही मैच में चार विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians.

हार्दिक ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा, “जीतना बहुत संतोषजनक है, खासतौर पर घर पर. जिस तरह से हमने यह किया, एक समूह के रूप में, सभी ने अपना योगदान दिया. इससे ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं हो सकती. किसी खिलाड़ी को चुनना हमेशा एक चुनौती होती है, लेकिन हमारी टीम में हम जिनका समर्थन कर रहे हैं, वे अच्छा कर रहे हैं. इस विकेट ने थोड़ा और मौका दिया, और हमने सोचा कि अश्विनी जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे थे, वह कर सकते हैं.”  Hardik Pandya Post match comment.

पांड्या ने अश्विनी की गेंदबाजी शैली और रसेल का महत्वपूर्ण विकेट लेने की प्रशंसा की. उन्होंने आगे कहा, “सबसे पहले, इसका पूरा श्रेय स्काउट्स को जाता है, जिन्होंने देशभर में जाकर इन युवा खिलाड़ियों को खोजा. हमने एक अभ्यास मैच खेला था, जहां हमें लगा कि अश्विनी के पास जिप और लेट स्विंग है, उसका एक्शन अलग है, और साथ ही वह बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है. जिस तरह से उसने रसेल का विकेट लिया, वह बहुत महत्वपूर्ण था. खासकर, जिस तरह से उसने क्विंटन का कैच पकड़ा, वह काबिल-ए-तारीफ था. एक तेज गेंदबाज को इतनी ऊंची छलांग लगाते देखना शानदार था. जैसा कि मैंने पहले कहा, यह सभी के लिए एक अच्छा संकेत है कि हम टूर्नामेंट में अपना योगदान दें और टीम के लिए अच्छी शुरुआत करें.”

वहीं इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए केकेआर को सिर्फ 116 रनों पर समेट दिया. अश्विनी कुमार ने अपनी पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजकर शानदार आगाज किया और कुल चार विकेट झटके. इसके अलावा, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर ने भी प्रभावशाली गेंदबाजी की. केकेआर की बल्लेबाजी संघर्षपूर्ण रही, जिसमें कोई भी मजबूत साझेदारी नहीं बन पाई. आंद्रे रसेल (5), अजिंक्य रहाणे (11), रिंकू सिंह (17) और मनीष पांडे (17) जैसे बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सके.”

वहीं मुंबई ने 117 रनों का लक्ष्य महज 12.5 ओवर में हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज रियान रिकेलटन ने 41 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई, जबकि सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ नौ गेंदों में 27 रन बनाए. रोहित शर्मा (13) और विल जैक्स (16) को आंद्रे रसेल ने आउट किया, लेकिन बाकी गेंदबाज कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में ऊपर चढ़ गई और टीम ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत का स्वाद चखा.

MI के खिलाफ मैच के बाद फूटा अजिंक्य रहाणे का गुस्सा, इस बात पर फोड़ा हार का ठीकरा

रोहित शर्मा को पहले कप्तानी से हटाया, आज प्लेइंग इलेवन से बाहर किया, इसके बाद पकड़ाया ये झुनझुना

स्टेडियम में मैच देख रही थी सुहाना और अनन्या, टीम का हालत देख लटक गया मुंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel