कोलकाता में हर्षा भोगले ने कमेंट्री क्यों नहीं की? क्या CAB का था दबाव, खुद किया खुलासा

IPL 2025: कोलकाता में KKR और GT के मैच से पहले CAB द्वारा हर्षा भोगले और साइमन डूल की कमेंट्री रोकने की मांग की खबर सामने आई थी. हर्षा भोगले ने इस मैच में कमेंट्री नहीं की, जिससे अटकलें और तेज हुईं. हालांकि, हर्षा भोगले ने स्पष्ट किया कि उन्हें केवल दो मैचों के लिए ही पैनल में शामिल किया गया था. Harsha Bhogle on Commentary Ban.

By Anant Narayan Shukla | April 22, 2025 2:19 PM
feature

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का 39वां मैच खेला गया. कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान में होने वाले इस मैच से पहले बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) की ओर से एक अजीब सी मांग रखी गई. इसमें मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले और साइमन डूल को कमेंट्री न करने की रिपोर्ट सामने आई थी और हर्षा भोगले ने उस मैच में कमेंट्री नहीं की, इसकी वजह से इस रिपोर्ट को बल मिला. हालांकि अब हर्षा ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है कि उन्हें सीएबी की शिकायत के कारण आईपीएल मैच से दूर रखा गया था. उन्होंने कहा कि उन्हें कोलकाता में केवल दो मैचों के लिए पैनल में शामिल किया गया था, जो खत्म हो चुके हैं.

उनका यह स्पष्टीकरण सीएबी के सचिव नरेश ओझा द्वारा लगभग 10 दिन पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को भेजे गए पत्र के मीडिया रिपोर्टों में सामने आने के एक दिन बाद आया है. पत्र में सीएबी ने भोगले और न्यूजीलैंड के साइमन डूल को कोलकाता में मैचों के लिए कमेंट्री पैनल से हटाने के लिए कहा, क्योंकि इन दोनों ने कहा था कि ईडन गार्डन्स की पिच स्थानीय फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स की मदद नहीं कर रही थी. Harsha Bhogle Reveals on Commentary Issue.

भोगले ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘इसको लेकर कुछ अनुचित निष्कर्ष निकाले जा रहे हैं कि मैं कल के मैच में के लिए कोलकाता में क्यों नहीं था. सीधे शब्दों में कहें तो, यह उन मैचों की सूची में नहीं था जिनमें मुझे कमेंट्री करनी थी. ’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘मुझसे पूछने से समस्या का समाधान हो जाता. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही रोस्टर तैयार कर लिया जाता है. मुझे कोलकाता में दो मैचों के लिए चुना गया था. मैं पहले मैच के लिए वहां था और परिवार के सदस्य की बीमारी के कारण दूसरे मैच के लिए नहीं पहुंच पाया था.’’

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित दोनों ने अपने घरेलू मैदान पर स्पिनरों के अनुकूल पिच नहीं मिलने पर निराशा व्यक्त की थी. उन्होंने कुछ मैचों के बाद यह भी कहा था कि कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा. हालांकि इसके बाद मामला कुछ नरम पड़ गया. हालांकि केकेआर का अपने मैदान पर हार का सिलसिला जारी है.

केकेआर को सोमवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस से 39 रन से हार का सामना करना पड़ा था. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 198 रन का स्कोर बोर्ड पर टांग दिया. इसके जवाब में कोलकाता 20 ओवर में 159 रन ही बना सका. केकेआर की ओर से केवल कप्तान अजिंक्य रहाणे ही संघर्ष करते दिखे, उन्होंने 50 रन की पारी खेली. इस हार के बाद केकेआर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उसको 8 मैच में 5 हार झेलनी पड़ी है. यहां से एक और हार उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को और धूमिल कर देगी. 

वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बने जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना, निकोलस पूरन को भी मिला बड़ा सम्मान

राजस्थान रॉयल्स पर फिक्सिंग का आरोप, दो मैचों में नजदीकी हार के बाद उठा सवाल, हुई जांच की मांग

टी20 रिटायरमेंट के बावजूद रोहित, विराट और जडेजा को BCCI ए+ कांट्रैक्ट, कैसे हुआ ये फैसला?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version