22.9 C
Ranchi
Advertisement

धोनी-रोहित या विराट, इस सीजन अब तक किसका बल्ला सबसे कम बोला? देखिए दिग्गजों के हाल

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत के साथ ही फैंस की निगाहें फिर से तीन दिग्गजों धोनी, कोहली और रोहित पर हैं. तीनों ही अपनी-अपनी टीमों के स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन प्रदर्शन को लेकर सवाल उठने लगे हैं. धोनी बैटिंग ऑर्डर में नीचे आ रहे हैं, रोहित फॉर्म से जूझ रहे हैं और कोहली भी अभी पूरी तरह रंग में नहीं हैं. ऐसे में आइये जानते हैं कि रन बनाने की रेस में फिलहाल सबसे आगे कौन है? Dhoni Kohli and Rohit Runs in IPL 2025.

IPL 2025: आईपीएल 2025 अपने शुरुआती दौर में है और फैन्स की निगाहें एक बार फिर उन दिग्गज खिलाड़ियों पर हैं, जिन्होंने सालों तक इस लीग में अपना जलवा दिखाया है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली और रोहित शर्मा तीनों ही बड़े नाम इस सीजन में मैदान पर नजर आ रहे हैं. तीनों ही अपने फ्रेंचाइजी के स्टार खिलाड़ी हैं, जिनके लिए फैंस भी बड़ी उम्मीद की नजरों से देखते हैं. हालांकि इन तीनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें हैं. जहां धोनी बैटिंग ऑर्डर में नीचे उतर रहे हैं तो रोहित शर्मा टीम से ही बाहर हो रहे हैं. फिलहाल कोहली को लेकर ऐसी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं है. तमाम आलोचना और प्रतिक्रियाओं के बीच आइए देखते हैं कि तीनों खिलाड़ियों में रन बनाने के मामले में इस सीजन कौन आगे हैं. 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मुंबई इंडियंस ने इस बार 16.30 करोड़ रुपये में रिटेन किया, लेकिन अब तक के तीन मैचों में वे केवल 21 रन ही बना सके हैं. उनका औसत 7.00 और स्ट्राइक रेट 105.00 रहा है. बल्ले से ना तो कोई अर्धशतक आया, न ही बड़ी पारी. वानखेड़े जैसे अपने घरेलू मैदान पर भी वे रंग में नहीं दिखे. सीएसके के खिलाफ रोहित 0 पर आउट हुए, गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8 रन तो कोलकाता के खिलाफ 13 रन, जबकि लखनऊ के खिलाफ उन्हें बैटिंग का मौका ही नहीं लगा और टीम से ही बाहर कर दिए गए. जिन गुजरात और केकेआर के खिलाफ तो उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतार गया था. 

महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया और उन्होंने सीमित मौकों में भी असरदार प्रदर्शन किया है. अनकैप्ड होने के कारण चेन्नई ने इसका फायदा उठाया और अपने सबसे बड़े स्टार को फिर से टीम में जोड़ लिया. लेकिन चार पारियों में सिर्फ 3 बार बल्लेबाजी करने वाले धोनी अब वो धोनी नजर नहीं आ रहे. इस सीजन अब तक उन्होंने 76 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 138.18 है. इस दौरान धोनी के बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के लगाए हैं.  धोनी ने तीन मैचों में अब तक 30, 16, नाबाद 30 रन बनाए हैं,  लेकिन उनसे जो उम्मीदें वो पूरी होती नहीं दिख रही. पांच बार की चैंपियन टीम चार मैचों में से 3 मैच हारकर 9वें नंबर पर है.

विराट कोहली (Virat Kohli) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 21 करोड़ रुपये में टीम में बनाए रखा. अपने स्टेचर के हिसाब से तो नहीं हां, धोनी और रोहित से उनका रिकॉर्ड इस सीजन अब तक बेहतर ही है. तीन मैचों में विराट ने 97 रन ठोक दिए हैं. उनका औसत 48.50 और स्ट्राइक रेट 134.72 रहा है. 59 रन की नाबाद पारी के साथ उन्होंने दिखाया कि वह अब भी वह अपनी टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. 

तीनों खिलाड़ियों में जहां विराट ने बल्लेबाजी में निरंतरता दिखाई है, वहीं धोनी ने अपनी सीमित भूमिका में उपयोगिता साबित की है. दूसरी ओर रोहित शर्मा अब भी फॉर्म की तलाश में हैं, जिससे मुंबई की चिंता बढ़ती जा रही है. ये तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल के सबसे बड़े रन स्कोरर हैं, लेकिन इस समय धोनी और रोहित की बैटिंग सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है. 

विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं, धोनी की ड्रीम टीम में बस ये तीन खिलाड़ी, किसी और क्यों नहीं चुना? खुद बताया

प्रीति जिंटा के इस खिलाड़ी को भूल नहीं पा रहा राजस्थान रॉयल्स, 24 घंटे में तीन बार ऐसे किया याद

ओपनर और ऑलराउंडर के तौर पर किसको पसंद करते हैं धोनी? युवराज सिंह की इस मोमेंट को याद कर मचाई खलबली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel