मिले गले-ली सेल्फी, खलील अहमद से मिलकर चहक उठा पोंटिंग परिवार, देखें Video

IPL 2025 CSK vs PBKS, Khaleel Ahmed Met Ricky Ponting Family: चेपॉक में खेले गए हाई-स्कोरिंग मुकाबले में खलील अहमद ने किफायती गेंदबाजी करते हुए पंजाब के दो अहम विकेट झटके, हालांकि चेन्नई को आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ CSK प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई. मैच के बाद खलील ने रिकी पोंटिंग के परिवार से मुलाकात की, जिससे उनकी पुरानी दिल्ली कैपिटल्स की बॉन्डिंग झलकी.

By Anant Narayan Shukla | May 2, 2025 9:45 AM
an image

IPL 2025 CSK vs PBKS, Khaleel Ahmed Met Ricky Ponting Family: चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई में खेले गए एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. जहां उनके बाकी साथी गेंदबाज 9 रन प्रति ओवर से ज्यादा की दर से रन लुटा रहे थे, वहीं खलील ने पंजाब की रनगति को काफी हद तक रोके रखा और प्रियांश आर्य व सूर्यांश शेडगे जैसे खिलाड़ियों के अहम विकेट चटकाए. CSK इस मैच को आखिरी ओवर तक ले गया और लगभग असंभव सी लग रही जीत के करीब पहुंच गया. हालांकि अंत में पंजाब ने 191 रन के लक्ष्य को 194 रन बनाकर 2 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच के बाद चेन्नई आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से भी बाहर हो गई. 

चेन्नई भले ही आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हो, लेकिन फेयर प्ले में वह टॉप पर है और शायद यही कारण रहा है कि उसके खिलाड़ियों के फैन हर जगह हैं. इस मैच के खत्म होने के कुछ ही पलों बाद खलील अहमद ने पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग के परिवार से मुलाकात की. गौर करने वाली बात यह है कि खलील अहमद और रिकी पोंटिंग पहले दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं और वहां दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग रही है. इसका वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक हैंडल से जारी किया.

खलील अहमद की पोंटिंग परिवार के साथ सेल्फी

मैच के बाद खलील अहमद ने रिकी पोंटिंग, उनकी पत्नी और बच्चों के के साथ मिले. चेन्नई की हार के बाद यह पल खिलाड़ियों के बीच आपसी सम्मान और रिश्तों को दर्शाता है. पोंटिंग की पत्नी का नाम रियाना जेनिफर हैं. वे आईपीएल की शुरुआत से ही पंजाब के हर मैच में फ्रेंचाइजी को सपोर्ट करती नजर आती हैं. उनके साथ ही पोंटिंग फैमिली की तीनों बच्चे भी आईपीएल का लुत्फ लेती नजर आ रही हैं. पोंटिंग की दो बेटियां हैं, जिसमें बड़ी बेटी एमी चार्लोट और बेटे का नाम फ्लेचर है. खलील ने सबसे पहले तीनों बच्चों से मुलाकात की, इसके बाद उन्होंने पूरे परिवार के साथ सेल्फी ली. 

आईपीएल 2025 के इस सीजन में खलील अहमद CSK के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने अब तक 10 पारियों में 22.57 की औसत और 8.85 की इकॉनमी से 14 विकेट चटकाए हैं. खलील नई गेंद से भी काफी प्रभावी रहे हैं और लगातार शुरुआती ब्रेकथ्रू दिलाते आ रहे हैं. हालांकि चेन्नई का सफर इस सीजन अब केवल सम्मान का बचा हुआ है. अब वह और उनकी टीम CSK 3 मई को बेंगलुरु में आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना करेगी.

कप्तान हो तो ऐसा! आंख के ऊपर लगे थे टांके फिर भी खेले हार्दिक, लोगों को याद आए विराट कोहली

‘मैं दोषी था…’, इस बात से परेशान थे रिकल्टन, रोहित के साथ साझेदारी और अपनी बैटिंग पर भी बोले

सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, IPL का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर मचाया तहलका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version