IPL 2025 LSG vs MI: आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर अहम जीत दर्ज की. इस मैच में कई व्यक्तिगत प्रदर्शन चमके, लेकिन टीम प्रयासों के मुकाबले वे फीके पड़ गए. हार्दिक पांड्या ने टी20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लिए और सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अर्धशतक जमाया, लेकिन मुंबई लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 12 रन से हार के बाद कहा कि उनकी टीम महत्वपूर्ण क्षणों में कमजोर पड़ गई. उन्होंने स्वीकार किया कि फील्डिंग में चूक और कुछ रणनीतिक गलतियों के कारण मैच उनके हाथ से निकल गया. Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians.
खेल के बाद हार्दिक ने कहा, “जब आप हारते हैं तो निराश होते हैं. अगर ईमानदारी से कहें तो फील्ड में हमने 10-12 रन ज़्यादा दे दिए. हम अंत में कमजोर पड़ गए.” हार्दिक ने इस मैच में खुद गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है. मेरे पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं, लेकिन मैं विकेट को पढ़ता हूँ और सही गेंदें डालने की कोशिश करता हूँ. मैं विकेट के लिए नहीं जाता, बल्कि बल्लेबाजों से गलती करवाने की कोशिश करता हूँ. आज भी ऐसा ही हुआ.” Hardik Pandya Statement after LSG vs MI match.
बल्लेबाजी को लेकर भी हार्दिक ने निराशा जताई. उन्होंने कहा, “बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम कमज़ोर रहे. हम एक टीम के रूप में जीतते हैं और एक टीम के रूप में हारते हैं. मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूँ.” मैच के दौरान तिलक वर्मा के रन आउट के फैसले पर भी चर्चा हुई. इस पर हार्दिक ने कहा, “हमें कुछ बड़े शॉट्स की ज़रूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहे थे. क्रिकेट में कुछ ऐसे दिन होते हैं, जब आप कोशिश करते हैं लेकिन चीजें नहीं होतीं.”
सीजन में लगातार हार के बावजूद हार्दिक को आगे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. उन्होंने कहा, “बस अच्छा क्रिकेट खेलो, मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूँ. बेहतर फैसले लो, गेंदबाजी में समझदारी दिखाओ, बल्लेबाजी में जोखिम लो. टूर्नामेंट लंबा है, कुछ जीतें मिलेंगी तो लय आ जाएगी.”
IPL 2025 LSG vs MI मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें तो लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिशेल मार्श (60) और एडेन मारक्रम (53) की पारियों की बदौलत आठ विकेट पर 203 रन बनाए. जवाब में मुंबई की शुरुआत खराब रही, लेकिन नमन धीर (46) और सूर्या (43 गेंद 67 रन) ने टीम को संभाला. आखिरी ओवर में मुंबई को 22 रन चाहिए थे, लेकिन आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जीत दिला दी. मुंबई की पूरी टीम 20 ओवर में 15 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी. पांड्या के 5 विकेट और सूर्या की पारी भी टीम को हार से नहीं बचा सके. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दिग्वेश राठी ने 4 ओवर में 21 रन देकर नमन का अहम विकेट लिया और मैच का रुख मोड़ दिया.
17 साल में पहली बार, हार्दिक पांड्या ने IPL में रच दिया इतिहास; ऐसा करने वाले बनें पहले कप्तान
MS Dhoni की कैप्टन के रूप में फिर होगी धमाकेदार इंट्री, इस मैच में करेंगी CSK की कप्तानी