टीम इंडिया से बाहर होने के बाद न नींद न आराम, तूफानी शतक के बाद इशान किशन की तैयारी का आया Video

IPL 2025: इशान किशन ने आईपीएल के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए धमाकेदार खेल दिखाया. उन्होंने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया. हालांकि वे 2024 की शुरुआत में टीम इंडिया से बाहर कर दिए गए थे, ऐसे में उनके पास तैयारी के लिए काफी समय था. अब उनके शतक के बाद साल भर की तैयारी में उनकी मेहनत का पता चला है.

By Anant Narayan Shukla | March 24, 2025 9:16 AM
an image

IPL 2025 में इशान किशन (Ishan Kishan) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए अपने पदार्पण को यादगार बना दिया. 26 साल के किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 47 गेंदों में नाबाद 106 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को 44 रनों से जीत दिलाई. यह जीत न केवल SRH के लिए सत्र की शानदार शुरुआत थी, बल्कि किशन के लिए भी एक नई राह खोलने वाली साबित हुई. पिछले साल की कठिनाइयों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. 

मैच के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने जाने पर किशन ने कहा, “मैं थोड़ा नर्वस था, लेकिन कप्तान पैट कमिंस और कोच ने मुझे आत्मविश्वास दिया. टीम का माहौल बहुत शांत है, जिससे मुझे मैदान पर खेलने में मजा आया.” यह बयान उनके आत्मविश्वास और सकारात्मक मानसिकता को दर्शाता है. हालांकि, यह राह उनके लिए आसान नहीं थी. पिछले साल बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर किए जाने के बाद उनका करियर ठहराव की ओर बढ़ रहा था. चयनकर्ताओं को लगा कि वह रणजी ट्रॉफी को प्राथमिकता नहीं दे रहे, जिससे वह टीम इंडिया की रेस में पिछड़ गए.

राष्ट्रीय टीम से बाहर होने के बाद उनके पास काफी समय था, जिसे उन्होंने सही दिशा में इस्तेमाल किया. मुंबई इंडियंस के कैंप में अभ्यास करने के बजाय उन्होंने अपने गृहनगर पटना में खुद की क्रिकेट अकादमी स्थापित की और वहीं कड़ी मेहनत की. वह रोज दो सत्रों में ट्रेनिंग करते थे- सुबह का सत्र क्रिकेट कौशल को निखारने पर केंद्रित रहता, जबकि शाम को जिम और स्पीड ट्रेनिंग में बिताते थे. उनकी अकादमी से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “वह अपने बल्लेबाजी अभ्यास के वीडियो का विश्लेषण कर अपनी तकनीकी कमजोरियों को सुधारने में घंटों लगाते थे. मानसिक मजबूती पर भी उन्होंने काफी काम किया.” Ishan Kishan rigorous Practice.

अपने परिवार के साथ समय बिताने से उन्हें मानसिक रूप से तरोताजा रहने में मदद मिली, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा. इस कठिन समय में उन्होंने खुद को बेहतर बनाने की ठानी और पटना में अपने माहौल में रहकर लगातार मेहनत की. उनकी इस मेहनत का ही नतीजा था कि जब SRH के लिए खेलने का मौका मिला, तो उन्होंने अपनी पहली ही पारी में शतक जड़कर सबको चौंका दिया. किशन ने आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा. उन्होंने 45 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला शतक जमाया. 

कप्तान पैट कमिंस भी किशन की इस पारी से बेहद प्रभावित दिखे. उन्होंने कहा, “किशन आज अविश्वसनीय थे. उन्होंने इस सीजन के बाकी मैचों के लिए एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है.” वहीं, किशन ने भी अपने कप्तान की सराहना करते हुए कहा, “पैट को पता है कि टीम के लिए क्या करना है. हमें बिना डर के अपनी योजनाओं को लागू करना होगा और खुलकर खेलना होगा.” उनका यह शतक न केवल उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है, बल्कि SRH के लिए भी यह सीजन की शानदार शुरुआत का संकेत है.

भाषा के इनपुट के साथ.

आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, दिनेश कार्तिक और मैक्सवेल से की बराबरी

कौन हैं ऑटो ड्राइवर के बेटे विग्नेश पुथुर? जिन्होंने CSK के खिलाफ की शानदार गेंदबाजी, IPL डेब्यू में मचाया कोहराम

रोहित शर्मा की जगह उतरा खिलाड़ी, थाम दीं थीं CSK की सांसें, फिर धोनी से मिली शाबाशी, Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version