इस मैच में जब गुजरात टाइटंस 13.3 ओवर में 151/2 के स्कोर पर मजबूत स्थिति में थी और 229 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. साईं सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर एक शानदारी साझेदारी करते हुए जीत की ओर बढ़ रहे थे. इसी समय हार्दिक पांड्या ने बुमराह को गेंद थमाई और सारा मैच बदल गया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इस विकेट को मैच का टर्निंग पॉइंट बताया. उन्होंने ईएसपीएन क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, “बुमराह ने वही किया जो वह हमेशा करते हैं. अगर उन्होंने सुंदर को आउट नहीं किया होता तो वह मैच को और टाइट बना सकते थे. जैसे एक समय पर शेन वॉर्न को सचिन तेंदुलकर के सपने आते थे, आज के जमाने में हर बल्लेबाज को बुमराह के सपने आते हैं.” बुमराह ने 14वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर का विकेट लेकर 84 रन की साझेदारी तोड़ी. सुंदर उस समय 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे और मैच का रुख पलट सकते थे, लेकिन बुमराह की यॉर्कर पर बोल्ड हो गए.
एमआई की सफलता का मंत्र हैं बुमराह
इस मैच में मुंबई के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने चार ओवर में मात्र 27 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट चटकाया. उनका यह स्पेल बेहद निर्णायक साबित हुआ. मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि बुमराह की टीम में वापसी ने एमआई के अभियान को नई जान दी है. 31 वर्षीय बुमराह ने इस सीजन में अब तक 11 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी रेट 6.36 का रहा है. तिवारी ने आगे कहा, “एमआई की सफलता का मंत्र बुमराह रहे हैं. उनकी वापसी के बाद से टीम का प्रदर्शन सुधरा है. जब बुमराह गेंदबाजी कर रहे होते हैं, तो कप्तान का आधा काम वैसे ही आसान हो जाता है क्योंकि वह कभी महंगे नहीं साबित होते.”
एक जीत और फाइनल में पहुंच जाएगी मुंबई
इस सीजन में बुमराह ने अब तक 11 मैचों में 18 विकेट झटके हैं और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6.36 रहा है. एलिमिनेटर में जीत के बाद क्वालीफायर-2 में अब मुंबई इंडियंस का सामना 1 जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स से होगा और इस मुकाबले में भी बुमराह पर निगाहें टिकी रहेंगी. इस मैच की विजेता टीम 3 जून को फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी.
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी तय, एक हफ्ते बाद सगाई और इस दिन लेंगे साथ फेरे
एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में 24 पदकों के साथ भारत दूसरे स्थान पर; इन खिलाड़ियों का रहा जलवा
MI vs PBKS में बारिश का साया! अगर रद्द हुआ क्वालिफायर-2, तो कौन पहुंचेगा फाइनल में?