IPL 2025: टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 सीजन में खेलने की मंजूरी लेने के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) लौट आए हैं. हालांकि, बुमराह और मुंबई इंडियंस दोनों के लिए उनकी प्रगति को लेकर नई उम्मीदें हैं और फ्रैंचाइजी बड़ी खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार कर रही है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह आखिरी बार एक सप्ताह पहले एनसीए गए थे, जब उन्हें गेंदबाजी के दौरान दर्द और बेचैनी महसूस हुई थी. एनसीए के प्रबंधकों ने उन्हें विशेष अभ्यास की सलाह दी और बाद में वापस आने को कहा.
दो शुरुआती मुकाबलों से चूक सकते हैं बुमराह
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर 31 वर्षीय बुमराह इस बार गेंदबाजी करने में सहज महसूस करते हैं और उन्हें कोई असुविधा महसूस नहीं होती है तो उन्हें एनसीए से मंजूरी मिलने की संभावना है. हालांकि, उन्हें अभी भी कम से कम एक सप्ताह लग सकता है. इसका मतलब है कि वह निश्चित रूप से मुंबई के शुरुआती दो मैचों, 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और 29 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ चूक जाएंगे. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो बुमराह 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ घरेलू मैच में वापसी कर सकते हैं.
Jasprit Bumrah isn’t just a cricketer, he’s a 𝐍𝐀𝐓𝐈𝐎𝐍𝐀𝐋 𝐓𝐑𝐄𝐀𝐒𝐔𝐑𝐄 💎
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 5, 2024
Happy birthday, 𝑩𝑶𝑶𝑴 ✨#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/a2QVBY1pMJ
मुंबई इंडियंस ने बुमराह की वापसी पर क्या कहा
सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब भारतीय स्टार के बारे में अपडेट के बारे में पूछा गया तो एमआई के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने आशा व्यक्त की कि टीम को उनकी सेवाएं जल्द ही मिल सकेंगी. उन्होंने कहा, ‘उसने अभी प्रगति शुरू की है. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि उनके बारे में उनकी क्या प्रतिक्रिया है. फिलहाल, सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन जाहिर है, यह दिन-प्रतिदिन की प्रगति है. उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम में शामिल हो जाएगा. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है और वह कई वर्षों से हमारे लिए एक शानदार खिलाड़ी रहा है. उसका न होना बड़ा चैलेंज होगा.
संजू सैमसन को भी एनसीए की मंजूरी का है इंतजार
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की घरेलू टी20 सीरीज के दौरान उंगली में चोट लगने वाले संजू सैमसन अगले महीने एनसीए में क्लीयरेंस लेने के लिए लौटेंगे. फिलहाल, वह राजस्थान रॉयल्स के लिए शुरुआती कुछ मैचों में केवल बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं और इसलिए फ्रेंचाइजी ने 3 मैचों के लिए रियान पराग को अपना अस्थायी कप्तान बनाया है. तीन मैचों के बाद यह भी देखना दिलचस्प होगा कि सैमसन विकेटकीपिंग करते हैं नहीं.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी…