‘मैच हारना अच्छा…’, RCB ने गंवाया टॉप 2 का मौका, ऊपर से कप्तान का ये बयान

IPL 2025 RCB vs SRH Jitesh Sharma Statement: सनराइजर्स हैदराबाद ने 231 रन बनाकर RCB को 42 रन से हराया और उनकी टेबल टॉप करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. आरसीबी के स्टैंड-इन कप्तान जितेश शर्मा ने इसे एक अच्छा संकेत बताया. उन्होंने माना कि टीम ने 20-30 रन ज्यादा दे दिए और यह हार आगे की तैयारी के लिए जरूरी झटका है.

By Anant Narayan Shukla | May 24, 2025 8:11 AM
an image

IPL 2025 RCB vs SRH Jitesh Sharma Statement: प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी सनराइजर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु का गुजरात टाइटन्स को शीर्ष स्थान से हटाने की सुनहरा मौका छीन लिया. हैदराबाद ने इसी हफ्ते लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर किया था, अब एक और प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए RCB की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरएच ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए, जिसके जवाब में आरसीबी 19.5 ओवर में 189 रन पर ही ऑलआउट हो गई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टैंड-इन कप्तान जितेश शर्मा का मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 42 रन की करारी हार एक अच्छा संकेत है क्योंकि इससे उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले और प्लेऑफ टक्कर से पहले खुद को परखने और विश्लेषण करने का मौका मिलेगा.

रजत पाटीदार की जगह कप्तानी कर रहे जितेश ने माना कि उन्होंने 20 से 30 रन अतिरिक्त दे दिए, टीम थोड़ी जड़ नजर आई और सनराइजर्स के आक्रमण का उनके पास कोई जवाब नहीं था, जबकि टॉस जीतने के बावजूद उन्होंने विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर किया. जितेश ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है हमने 20-30 रन ज्यादा दे दिए. उन्होंने बहुत अच्छा खेला. उनके आक्रमण का मेरे पास कोई जवाब नहीं था. हम थोड़े जड़ थे. शुरुआत में वो तीव्रता नहीं दिखी. डेथ ओवर्स में हमने सटीक गेंदबाजी की.”

जितेश ने बताया कि वह टिम डेविड से नहीं मिले, जिन्हें पहली पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ईशान किशन का शॉट रोकने की कोशिश में हैमस्ट्रिंग में चोट लगी. चोट के बावजूद डेविड 17वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन दौड़ने में परेशानी के कारण एक रन लेने की कोशिश में आउट हो गए जब उन्होंने ईशान मलिंगा की गेंद पर हेनरिक क्लासेन को कैच थमा दिया. जितेश ने कहा, “अभी तक मैं डेविड से नहीं मिला हूं क्योंकि मैं खुद के आउट होने से दुखी था.”

मैच हारना अच्छा संकेत- जितेश

इस पहली घर के बाहर हार के नकारात्मक पहलुओं पर ज्यादा ध्यान न देते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ने सकारात्मक सोच को प्राथमिकता दी और कहा, “कभी-कभी एक मैच हारना अच्छा संकेत होता है, क्योंकि आप खुद को जांच सकते हैं और विश्लेषण कर सकते हैं. सकारात्मक बात यह है कि हर कोई योगदान दे रहा है. इस हार से हमें फिर से खुद को जांचने का मौका मिला है. हम आगे बढ़ेंगे.”

RCB vs SRH मैच का हाल

मैच की बात करें, तो ईशान किशन की 48 गेंदों में नाबाद 94 रन की तूफानी पारी और अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान की बदौलत हैदराबाद ने 231/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में विराट कोहली (43 रन) और फिल सॉल्ट (62 रन) ने RCB को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन मिडल ऑर्डर उस लय को बरकरार नहीं रख सका. अंतिम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके और आरसीबी 189 रन पर ही ऑलआउट हो गई. 

टीम इंडिया को मिल गया नया टेस्ट कप्तान, BCCI इस दिन इतने बजे करेगा खुलासा

अब कोचिंग की दुनिया में छक्के लगाएंगे युवराज सिंह, विश्व कप विजेता को मिली बड़ी जिम्मेदारी

IPL 2025: टॉप 2 के लिए GT, RCB, MI और PBKS के बीच जंग, कौन मारेगा बाजी, देखें समीकरण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version