रजत पाटीदार की जगह कप्तानी कर रहे जितेश ने माना कि उन्होंने 20 से 30 रन अतिरिक्त दे दिए, टीम थोड़ी जड़ नजर आई और सनराइजर्स के आक्रमण का उनके पास कोई जवाब नहीं था, जबकि टॉस जीतने के बावजूद उन्होंने विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर किया. जितेश ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है हमने 20-30 रन ज्यादा दे दिए. उन्होंने बहुत अच्छा खेला. उनके आक्रमण का मेरे पास कोई जवाब नहीं था. हम थोड़े जड़ थे. शुरुआत में वो तीव्रता नहीं दिखी. डेथ ओवर्स में हमने सटीक गेंदबाजी की.”
जितेश ने बताया कि वह टिम डेविड से नहीं मिले, जिन्हें पहली पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ईशान किशन का शॉट रोकने की कोशिश में हैमस्ट्रिंग में चोट लगी. चोट के बावजूद डेविड 17वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन दौड़ने में परेशानी के कारण एक रन लेने की कोशिश में आउट हो गए जब उन्होंने ईशान मलिंगा की गेंद पर हेनरिक क्लासेन को कैच थमा दिया. जितेश ने कहा, “अभी तक मैं डेविड से नहीं मिला हूं क्योंकि मैं खुद के आउट होने से दुखी था.”
मैच हारना अच्छा संकेत- जितेश
इस पहली घर के बाहर हार के नकारात्मक पहलुओं पर ज्यादा ध्यान न देते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ने सकारात्मक सोच को प्राथमिकता दी और कहा, “कभी-कभी एक मैच हारना अच्छा संकेत होता है, क्योंकि आप खुद को जांच सकते हैं और विश्लेषण कर सकते हैं. सकारात्मक बात यह है कि हर कोई योगदान दे रहा है. इस हार से हमें फिर से खुद को जांचने का मौका मिला है. हम आगे बढ़ेंगे.”
RCB vs SRH मैच का हाल
मैच की बात करें, तो ईशान किशन की 48 गेंदों में नाबाद 94 रन की तूफानी पारी और अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान की बदौलत हैदराबाद ने 231/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में विराट कोहली (43 रन) और फिल सॉल्ट (62 रन) ने RCB को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन मिडल ऑर्डर उस लय को बरकरार नहीं रख सका. अंतिम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके और आरसीबी 189 रन पर ही ऑलआउट हो गई.
टीम इंडिया को मिल गया नया टेस्ट कप्तान, BCCI इस दिन इतने बजे करेगा खुलासा
अब कोचिंग की दुनिया में छक्के लगाएंगे युवराज सिंह, विश्व कप विजेता को मिली बड़ी जिम्मेदारी
IPL 2025: टॉप 2 के लिए GT, RCB, MI और PBKS के बीच जंग, कौन मारेगा बाजी, देखें समीकरण