IPL 2025 Jitesh Sharma Winning Celebration Revenge with Avesh Khan: आईपीएल 2025 के लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके ही घर में 6 विकेट से हराकर जोरदार जीत दर्ज की. इस जीत के बाद आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान पक्का कर लिया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋषभ पंत की शतकीय पारी की बदौलत 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन आरसीबी ने इस लक्ष्य को 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 54 रन बनाए, जबकि कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में नाबाद 85 रन की पारी खेलते हुए टीम को विजयी शॉट के साथ जीत दिलाई. इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जीत के बाद जितेश का जश्न खासा चर्चा में रहा, जहां उन्होंने छक्के के साथ मैच खत्म करने के बाद एलएसजी गेंदबाज आवेश खान की ओर इशारा किया और उनसे बदला लिया.
संबंधित खबर
और खबरें