जितेश शर्मा का आवेश खान से ‘बदला’, हेलमेट सेलीब्रेशन के पीछे ये है बड़ी वजह

IPL 2025 Jitesh Sharma Winning Celebration Revenge with Avesh Khan: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में आरसीबी ने एलएसजी को 6 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान पक्का किया. जीत के हीरो जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में नाबाद 85 रन की पारी खेलते हुए विजयी छक्का लगाया और प्लेयर ऑफ द मैच बने. मैच के बाद जितेश ने आवेश खान की ओर इशारा कर 2023 के सेलिब्रेशन का बदला लिया, जो सोशल मीडिया पर छाया रहा

By Anant Narayan Shukla | May 28, 2025 11:21 AM
an image

IPL 2025 Jitesh Sharma Winning Celebration Revenge with Avesh Khan: आईपीएल 2025 के लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके ही घर में 6 विकेट से हराकर जोरदार जीत दर्ज की. इस जीत के बाद आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान पक्का कर लिया.  लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋषभ पंत की शतकीय पारी की बदौलत 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन आरसीबी ने इस लक्ष्य को 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 54 रन बनाए, जबकि कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में नाबाद 85 रन की पारी खेलते हुए टीम को विजयी शॉट के साथ जीत दिलाई. इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जीत के बाद जितेश का जश्न खासा चर्चा में रहा, जहां उन्होंने छक्के के साथ मैच खत्म करने के बाद एलएसजी गेंदबाज आवेश खान की ओर इशारा किया और उनसे बदला लिया.

मैच के बाद जितेश शर्मा का सेलिब्रेशन खासा सुर्खियों में रहा. जीत के बाद उन्होंने गेंदबाज आवेश खान की ओर जाकर हेलमेट निकालकर दहाड़ लगाई. यह जश्न 2023 में हुए उस पल की याद दिलाता है, जब आवेश ने आरसीबी को हराने के बाद मैदान पर हेलमेट फेंककर आक्रामक अंदाज में जीत का जश्न मनाया था. इस बार जितेश ने बिना हेलमेट फेंके उसी अंदाज में प्रतिक्रिया देकर पुराने सेलिब्रेशन का जवाब दे दिया.

इस मैच ने दोनों टीमों की पुरानी राइवलरी को भी हवा दी, जो 2023 में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद के चलते सुर्खियों में आई थी. इस बार कहानी दोहराई नहीं गई, लेकिन जितेश का जवाबी सेलिब्रेशन साफ संकेत दे गया. आरसीबी ने इस मौके पर जितेश के सेलीब्रेशन की इमेज शेयर करते हुए लिखा, हम हेलमेट नहीं फेंकते, उसका सम्मान करते हैं.

मैच की बात करें तो लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋषभ पंत की 118 रन की नाबाद शतकीय पारी के दम पर 3 विकेट पर 227 रन बनाए. जवाब में आरसीबी ने विराट कोहली (54) और फिल सॉल्ट (30) की तेज शुरुआत के बाद जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल (41*) की अटूट साझेदारी के दम पर 18.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. 

इस नतीजे के साथ आरसीबी ने 14 मैचों में 19 अंक लेकर प्लेऑफ में क्वालीफायर-1 के लिए क्वालिफाई कर लिया. पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान पक्का करने के बाद अब क्वालीफायर-1 में वह पंजाब किंग्स से गुरुवार को भिड़ेगी. वहीं, एलिमिनेटर मुकाबला शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.

IPL 2025 में तीसरी बार ऋषभ को मिली सजा, BCCI ने जाते-जाते चलाया चाबुक

‘मुझे बहुत कम…’, नाजुक मौके पर मयंक अग्रवाल और जितेश क्या सोच रहे थे? खुद खोला शानदार पार्टनरशिप का राज

IPL 2025 में ऋषभ पंत का 1 रन की कितनी कीमत? देश की मात्र 0.17 % साल भर में कमाती है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version