IPL 2025: शनिवार को आईपीएल 2025 में डबल हेडर खेला गया. इसमें पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ तो दूसरा मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ. चेन्नई सुपरकिंग्स का सफर इस सीजन में बेहद खराब चल रहा है. दिल्ली ने भी उसे 25 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. जबकि राजस्थान ने पंजाब की जीत के सिलसिले को रोकते हुए 50 रन से हराया. दोनों ही मैच अपने-अपने कारणों से चर्चा में रहे, लेकिन एक बात दोनों में कॉमन रही, वो थी मैच के दौरान सोते हुए खिलाड़ी.
दिन के पहले CSK vs DC मैच के दौरान एक दिलचस्प और चर्चा में आया पल तब देखने को मिला जब कैमरे ने सीएसके के युवा खिलाड़ी वंश बेदी को डगआउट में सोते हुए पकड़ लिया. वह उस वक्त रवींद्र जडेजा के बगल में बैठे थे, जबकि डेवोन कॉनवे और विजय शंकर क्रीज पर संघर्ष कर रहे थे. यह नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया. लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट किए. Vansh Bedi Sleeping.
I wanna be as unbothered as vansh bedi is pic.twitter.com/XaiYy6OuIG
— shruti ✿ (@lostshruu) April 5, 2025
Vansh Bedi Sleeping after seeing Conway's batting 😭😂#IPL2025 pic.twitter.com/yNF19GRbfy
— CHIKU JI❤️💫 (@MaticKohli251) April 5, 2025
जोफ्रा आर्चर भी सोते दिखे
इसी तरह का नजार दिन के दूसरे PBKS vs RR मैच के दौरान भी सामने आया. सैमसन के आउट होने के बाद कैमरे ने एक मजेदार दृश्य कैद किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. आरआर ड्रेसिंग रूम के ट्रांसपेरेंट कांच के जरिए कैमरा जोफ्रा आर्चर को सोते हुए दिखा रहा था. उस समय वे कंबल ओढ़कर सो रहे थे. हालांकि जिस समय ये दिखाया गया था, उस समय वे पैड पहनकर बल्लेबाजी के लिए तैयार थे, हालांकि लेकिन उनकी जरूरत नहीं पड़ी. राजस्थान ने सिर्फ चार विकेट खोकर 20 ओवर में 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. हालांकि जोफ्रा ने इसके बाद गजब की गेंदबाजी करते हुए पंजाब की बल्लेबाजी नेस्तनाबूत कर दिया. Jofra Archer Sleeping.
JOFRA Archer was sleeping a few minutes ago and then he got ready to bat 😭😭😭😭 pic.twitter.com/LKtx3J0xX4
— Satyam (@iamsatypandey) April 5, 2025
PBKS vs RR मैच का हाल: राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच हुए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 62 गेंदों में 89 रन की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. कप्तान संजू सैमसन ने 26 गेंदों में 38 रन की तेज पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके लगाए. अंत में रियान पराग ने तेज बल्लेबाजी करते हुए आरआर का स्कोर 205 तक पहुंचा दिया. बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब इस बार कमाल नहीं कर सका. उसकी पूरी पारी 155 रन तक ही पहुंच पाई.
CSK vs DC मैच का हाल: वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीसरी हार और घरेलू मैदान पर दूसरी शिकस्त ने टीम की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 25 रन से मिली हार के बाद चेन्नई अब अंक तालिका में नौवें स्थान पर पहुंच गई है. सीएसके ने इस सीजन अब तक सिर्फ एक ही मैच जीता है. केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर 77 रन बनाए और दिल्ली को 183 रन तक पहुंचाया. जवाब में चेन्नई की शुरुआत एक बार फिर खराब रही और पावरप्ले में तीन विकेट गिरने के बाद टीम उबर नहीं पाई. रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र जल्दी आउट हो गए, वहीं विजय शंकर ने 69 रन बनाए लेकिन टीम जीत की राह पर नहीं लौट सकी और केवल 158 रन बना पाई.
‘मुंबई में घंटों…’, किसने सुधारी केएल राहुल की बल्लेबाजी स्किल? धमाकेदार पारी के बाद खुद खोला राज
IPL 2025 में शुरू होगा ‘शिकार’, लौट आया मुंबई इंडियंस का ‘शेर’, टेंशन में RCB कैंप!
पैर लगाया और फूट पड़ा फव्वारा, जान लगाकर भागे अंपायर और खिलाड़ी, देखें Video
Big News: बिकने वाली है कोहली की RCB फ्रेंचाइजी, मालिक ने रखी है इतनी कीमत
RCB पहले ही जीत जाती ट्रॉफी तो नहीं होती मौतें…, कुछ और कहता है गावस्कर का विश्लेषण
RCB पर लग सकता है बैन, बेंगलुरु भगदड़ के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में BCCI
‘फाइनल तक पिता ने मुझसे बात नहीं की’, श्रेयस की डांट के बाद शशांक सिंह के साथ जो हुआ