IPL 2025: गुजरात टाइटंस के सहायक कोच मैथ्यू वेड को लगता है कि नॉकआउट चरण में जोस बटलर की अनुपस्थिति गुजरात टाइटंस के मध्यक्रम की कमजोरियों को उजागर नहीं करेगी, क्योंकि अन्य खिलाड़ियों के लिए ‘बड़ा प्रभाव’ डालने का अवसर भी होगा. साई सुदर्शन, शुभमन गिल और बटलर की टाइटंस की शीर्ष क्रम की तिकड़ी ने उनके अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. तीनों ने इस सत्र में 500 से अधिक रन बनाए हैं. गुजरात की टीम को हालांकि प्ले ऑफ में बटलर की सेवाएं नहीं मिलेगी क्योंकि इंग्लैंड का यह क्रिकेटर 25 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टीम के अंतिम लीग मैच के बाद राष्ट्रीय टीम से जुड़े के लिए रवाना हो जाएगा. Jos Buttler absence do not worry Gujarat Titans coach makes a brave statement
शीर्ष क्रम पर गुजरात के कोच को है पूरा भरोसा
वेड ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘यह निश्चित रूप से हमें चिंतित नहीं करता है, हम जानते हैं कि जब उन्हें अवसर मिलता है तो वे शानदार फॉर्म में होते हैं और वे हमारे लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘अगर शीर्ष तीन बल्लेबाज अधिकतर रन बनाते रहें तो यह अच्छा रहेगा.हम कुछ और मुकाबलों के बाद जोस को खो देंगे इसलिए किसी और को तीसरे नंबर पर आकर उस भूमिका को संभालने का एक और मौका मिलेगा.’ वेड ने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि जब उन्हें (वैकल्पिक खिलाड़ियों को)मौका मिलेगा, तो वे मैचों में बड़ा प्रभाव डालेंगे जैसा कि उन्होंने पिछले छह या आठ हफ्तों में जरूरत पड़ने पर किया है.’
प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुका है गुजरात
वेड ने कहा कि अभ्यास में मैच की स्थितियों को दोहराना मुश्किल है लेकिन टीम मध्यक्रम के बल्लेबाजों को तैयारी का पर्याप्त मौका देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, ‘सकारात्मक बात यह है कि मध्यक्रम में शेरफेन (रदरफोर्ड) और शाहरुख (खान), (राहुल) तेवतिया जैसे खिलाड़ी हैं, जब उन्हें मौका मिला है तो उन्होंने मैच में अच्छा प्रभाव डाला है, बस पिछले कुछ हफ्तों में उन्हें अधिक खेलने का मौका नहीं मिला है.’ वैसे तो गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाइ कर चुका है, लेकिन वह लीग का अपना कोई मुकाबला गंवाना नहीं चाहेगा.
लखनऊ के खिलाफ मजबूत स्थिति में गुजरात
नये कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स का यह सीजन बेहद खराब रहा. टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई और 2025 सीजन को सातवें नंबर पर समाप्त किया. खुद पंत का भी प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. वह एक अर्धशतक के अलावा हर बार रन बनाने के लिए तरसते रहे. जबकि जीटी के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में जीटी को एलएसजी के खिलाफ मुकाबले में ज्यादा परेशानी होती नहीं दिख रही.
ये भी पढ़ें…
वैभव सूर्यवंशी के फोन पर 500 मिस्ड कॉल, 4 दिन तक से बंद रखा मोबाइल, द्रविड़ की चेतावनी
विराट-अनुष्का vs दिनेश-दीपिका, RCB कैंप में क्रिकेट नहीं चल रहा दूसरा गेम, प्लेऑफ की तैयारी अलग तरीका!