ये क्या है! फ्री हिट पर हवाबाजी कर बैठा बल्लेबाज, उखड़ पड़ीं काव्या मारन, देखें रिएक्शन Video

IPL 2025 CSK vs SRH, Kavya Maran Reaction: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखीं. आईपीएल के 43वें मुकाबले में एसआरएच ने 154 रन का लक्ष्य 18.4 ओवर में हासिल किया। सीएसके की यह हार उन्हें लगभग टूर्नामेंट से बाहर कर गई. इस मैच के दौरान एक बार फिर एसआरएच की मालकिन काव्या मारन की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

By Anant Narayan Shukla | April 26, 2025 9:46 AM
an image

IPL 2025 CSK vs SRH, Kavya Maran Reaction: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पांच विकेट से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. इस हार के साथ ही सीएसके लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, जबकि एसआरएच अभी भी रेस में बनी हुई है. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए. जवाब में सनराइजर्स ने 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैदान पर एसआरएच के गेंदबाजों का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा, लेकिन मैच के दौरान सह-मालिक काव्या मारन की प्रतिक्रियाओं ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच लिया. खासकर 16वें ओवर में उनकी भावनात्मक प्रतिक्रिया वायरल हो गई.

यह पल तब आया जब सीएसके के नूर अहमद ने नो बॉल फेंकी, जिससे 15 रन पर खेल रहे कमिंदु मेंडिस को फ्री हिट मिली. लेकिन मेंडिस इस मौके का फायदा नहीं उठा सके और वाइड जाती गेंद पर जोर से स्विंग करने के बावजूद चूक गए. नतीजा गेंद डॉट बॉल रह गई और इस गेंद पर कोई रन नहीं मिला. इसका श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को जाता है, जिन्होंने ऑफ स्टंप से बाहर खड़े होकर नूर को उस एरिया में गेंदबाजी करने का इशारा किया. हालांकि इस दौरान काव्या मारन की उस पल की प्रतिक्रिया हैरानी और निराशा का मिक्स रूप थी. उनका रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कमिंदु के मिस हिट करने पर कमेंटेटर भी काव्या मारन की तरह हैरान दिखे और उन्होंने ने भी कहा कि हां बिल्कुल सही प्रतिक्रिया. (Kavya Maran Reaction on Kamindu Mendis Free Hit Miss) देखें वीडियो-

हालांकि कमिंदु भले ही फ्री हिट चूक गए, लेकिन वे एसआरएच को मैच जिताकर ही वापस लौटे. इस जीत में ईशान किशन (44), कमिंदु मेंडिस (नाबाद 32) और नितीश रेड्डी (नाबाद 19) की अहम पारियों का बड़ा योगदान रहा. इससे पहले हैदराबाद के गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया. पहली ही गेंद पर शमी ने विकेट लेकर शुरुआत की, तो हर्षल पटेल ने 4 विकेट लेकर रिकॉर्ड बॉलिंग के साथ सीएसके की बॉलिंग लाइन अप तहस नहस कर दी. उन्हें शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. 

यह चेपॉक स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहली जीत थी. इस जीत के साथ SRH ने पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स को पीछे छोड़ते हुए सातवां स्थान हासिल किया. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को नौ मैचों में सिर्फ दो जीत मिली हैं और वह टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है.

पहलगाम हमले पर फूटा सौरव गांगुली का गुस्सा, बाले पाकिस्तान के खिलाफ 100 प्रतिशत ये एक्शन जरूरी

पहली गेंद का बादशाह, मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, IPL में इस रिकॉर्ड वाले बने एकमात्र गेंदबाज

जडेजा फंसे तो धोनी ने उठाया हथौड़ा, बैट को पीट-पीटकर कर दिया पतला, देखें Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version