यह पल तब आया जब सीएसके के नूर अहमद ने नो बॉल फेंकी, जिससे 15 रन पर खेल रहे कमिंदु मेंडिस को फ्री हिट मिली. लेकिन मेंडिस इस मौके का फायदा नहीं उठा सके और वाइड जाती गेंद पर जोर से स्विंग करने के बावजूद चूक गए. नतीजा गेंद डॉट बॉल रह गई और इस गेंद पर कोई रन नहीं मिला. इसका श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को जाता है, जिन्होंने ऑफ स्टंप से बाहर खड़े होकर नूर को उस एरिया में गेंदबाजी करने का इशारा किया. हालांकि इस दौरान काव्या मारन की उस पल की प्रतिक्रिया हैरानी और निराशा का मिक्स रूप थी. उनका रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कमिंदु के मिस हिट करने पर कमेंटेटर भी काव्या मारन की तरह हैरान दिखे और उन्होंने ने भी कहा कि हां बिल्कुल सही प्रतिक्रिया. (Kavya Maran Reaction on Kamindu Mendis Free Hit Miss) देखें वीडियो-
हालांकि कमिंदु भले ही फ्री हिट चूक गए, लेकिन वे एसआरएच को मैच जिताकर ही वापस लौटे. इस जीत में ईशान किशन (44), कमिंदु मेंडिस (नाबाद 32) और नितीश रेड्डी (नाबाद 19) की अहम पारियों का बड़ा योगदान रहा. इससे पहले हैदराबाद के गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया. पहली ही गेंद पर शमी ने विकेट लेकर शुरुआत की, तो हर्षल पटेल ने 4 विकेट लेकर रिकॉर्ड बॉलिंग के साथ सीएसके की बॉलिंग लाइन अप तहस नहस कर दी. उन्हें शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.
यह चेपॉक स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहली जीत थी. इस जीत के साथ SRH ने पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स को पीछे छोड़ते हुए सातवां स्थान हासिल किया. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को नौ मैचों में सिर्फ दो जीत मिली हैं और वह टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है.
पहलगाम हमले पर फूटा सौरव गांगुली का गुस्सा, बाले पाकिस्तान के खिलाफ 100 प्रतिशत ये एक्शन जरूरी
पहली गेंद का बादशाह, मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, IPL में इस रिकॉर्ड वाले बने एकमात्र गेंदबाज
जडेजा फंसे तो धोनी ने उठाया हथौड़ा, बैट को पीट-पीटकर कर दिया पतला, देखें Video