पेशेवर खेल में खिलाड़ी टीम बदलते हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी अपने स्टार्स को जरूर याद रखती हैं. अब साल भर बाद केकेआर की ओर से शेयर की गई इस सालगिरह पोस्ट में उस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया, जिन्होंने पिछले साल टीम को खिताब दिलाया था. श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीम से रिलीज कर दिया गया था, जबकि उन्होंने फ्रेंचाइज़ी को उसका तीसरा खिताब दिलाया था. इसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें ₹26.75 करोड़ की भारी रकम में खरीदा, जो लीग इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी बोली रही.
KKR की सोशल मीडिया पोस्ट पर फैन्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने टीम को अनथैंकफुल कहा और सवाल उठाए कि जिसने टीम को चैंपियन बनाया, उसका नाम तक नहीं लिया गया. करण सिंह ढिल्लों ने लिखा, “जिस इंसान ने सब कुछ झोंक दिया, उसका नाम तक नहीं ले सकते?” “KKR, अय्यर फ्रेम में कहां हैं?”
एक यूजर ने लिखा, “यह कितनी बेशर्मी है कि आप इतने खराब प्रदर्शन के बाद एक साल की सालगिरह मनाते हैं और फिर आप अपने विजेता कप्तान को छोड़ देते हैं”
श्रेयस ने अपने प्रदर्शन से दिया जवाब
हालांकि श्रेयस अपने काम में व्यस्त हैं. उन्होंने टीम बदली, लेकिन कला वहीं रखी. जहां एक ओर KKR प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी, वहीं श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स को लीग स्टेज में टॉप-2 में पहुंचाया और क्वालिफायर 1 में जगह पक्की की. अब पंजाब किंग्स क्वालिफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु या गुजरात टाइटंस में से किसी एक का सामना करेगी, और जीतने वाली टीम सीधे आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचेगी.
PBKS में युजवेंद्र चहल और बस ड्राइवर के साथ बराबर का व्यवहार होता है, स्टार प्लेयर ने बयान से मचाई खलबली
न भूतो न भविष्यति! केवल 2 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम, गेंदबाज ने कहा- बच गए वरना 0 पर ही उड़ा देते
इंग्लैड के खिलाफ गिल और करुण नायर को किस नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए? चेतेश्वर पुजारा ने बताया