KKR vs LSG Pitch Report: ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगे अजिंक्य-ऋषभ, मैच से पहले देखें पिच रिपोर्ट

KKR vs LSG Pitch Report: बीते रविवार यानी 6 अप्रैल को सिर्फ एक ही मुकाबला खेला गया, जिसकी वजह से आज यानी मंगलवार, 8 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच जो मुकाबला पहले रविवार को होना था, उसे रामनवमी की वजह से मंगलवार को शिफ्ट कर दिया गया था.

By Shashank Baranwal | April 8, 2025 11:08 AM
an image

IPL 2025 KKR vs LSG Pitch Report: आमतौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में डबल हेडर मुकाबले शनिवार और रविवार को ही देखने को मिलते हैं. खासकर रविवार को दो मैच होना लगभग तय माना जाता है. लेकिन बीते रविवार यानी 6 अप्रैल को सिर्फ एक ही मुकाबला खेला गया, जिसकी वजह से आज यानी मंगलवार, 8 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच जो मुकाबला पहले रविवार को होना था, उसे रामनवमी की वजह से मंगलवार को शिफ्ट कर दिया गया था. यही वजह है कि आज IPL के दो मुकाबले खेले जाएंगे. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. ऐसे में आइए मैच से पहले ईडन गार्डन्स के पिच का हाल जानते हैं.

KKR vs LSG Pitch Report ईडन गार्डन्स की पिच का हाल

कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम IPL का सबसे ऐतिहासिक और रोमांचक वेन्यू माना जाता है. यहां की पिच सपाट और उछाल भरी होती है, जिससे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिलता है. इस वजह से अक्सर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. हालांकि, खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, पिच धीरे-धीरे धीमी पड़ने लगती है और यहीं से स्पिन गेंदबाजों की भूमिका अहम हो जाती है. खासकर दूसरी पारी में स्पिनर्स को यहां अच्छा टर्न और ग्रिप मिलती है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाना मुश्किल हो जाता है.

यह भी पढ़ें- KKR vs LSG Head to Head Record: कोलकाता-लखनऊ में होगी भिड़ंत, मैच से पहले देखें दोनों टीमों के बीच आंकड़े

यह भी पढ़ें- IPL का नंबर 1 बॉलर, भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका

ईडन गार्डन्स की पिच पर IPL के आंकड़े

अगर आंकड़ों की बात करें, तो ईडन गार्डन्स में कुल 95 IPL मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें से 39 बार पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि 56 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों का पलड़ा भारी है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर करीब 160 से 170 रन के बीच रहता है.

KKR vs LSG Weather Report मौसम का हाल

AccuWeather की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच शुरू होने के समय तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि मुकाबले के खत्म होते-होते यह घटकर लगभग 30 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा. हालांकि तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन ह्यूमिडिटी यानी उमस का स्तर 60% से 79% के बीच रहेगा, जो खिलाड़ियों को थोड़ा चुनौतीपूर्ण माहौल दे सकता है. पसीना जरूर बहेगा, लेकिन फैंस को राहत की बात यह है कि आसमान साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसका मतलब है कि मौसम भले गर्म और उमस भरा हो, लेकिन मैच में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आएगी और दर्शकों को पूरे 20-20 ओवरों का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें- ‘एक ही पांड्या जीत सकता है’, मैच जिताऊ गेंदबाजी के बाद बोले क्रुणाल, लास्ट ओवर की स्ट्रेटजी का किया खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version