26.7 C
Ranchi
Advertisement

KKR vs LSG Head to Head Record: कोलकाता-लखनऊ में होगी भिड़ंत, मैच से पहले देखें दोनों टीमों के बीच आंकड़े

KKR vs LSG Head to Head Record: यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. अब तक के सफर की बात करें तो KKR और LSG दोनों टीमों ने 4-4 मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें दोनों टीमों को 2-2 मैच में जीत नसीब हुई है. ऐसे में यह मुकाबला पॉइंट्स के लिहाज से काफी अहम होने वाला है.

IPL 2025 KKR vs LSG Head to Head Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन का 21 वां मुकाबला मंगलवार, 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच टक्कर होगी. यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. अब तक के सफर की बात करें तो KKR और LSG दोनों टीमों ने 4-4 मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें दोनों टीमों को 2-2 मैच में जीत नसीब हुई है. ऐसे में यह मुकाबला पॉइंट्स के लिहाज से काफी अहम होने वाला है. ऐसे में आइए दोनों टीमों के बीच IPL के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.

KKR vs LSG Head To Head Record दोनों टीमों के आंकड़ें

IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच पांच बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें LSG ने तीन बार जीत दर्ज की है, जबकि KKR को दो बार जीत नसीब हुई है. दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक और न्यूनतम स्कोर की बात करें, तो KKR ने सबसे ज्यादा 235 और सबसे कम 201 रन बनाए हैं. पिछले दो मुकाबले की बात करें, तो कोलकाता ने दोनों मुकाबले में ही लखनऊ को हराया है.

यह भी पढ़ें- IPL का नंबर 1 बॉलर, भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका

यह भी पढ़ें- ‘एक ही पांड्या जीत सकता है’, मैच जिताऊ गेंदबाजी के बाद बोले क्रुणाल, लास्ट ओवर की स्ट्रेटजी का किया खुलासा

IPL 2025 में KKR और LSG का प्रदर्शन

IPL 2025 में KKR की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी. टीम ने अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ गंवा दिया था. लेकिन फिर राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल कर वापसी की. तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) से हार झेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रन से हराकर टीम ने अपनी लय वापस पाई है. वहीं LSG ने भी अपने अभियान की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार से की थी. इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से मात दी. तीसरे मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन चौथे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) पर जीत दर्ज कर टीम ने पॉजिटिव मोमेंटम हासिल कर लिया है.

KKR vs LSG दोनों टीमों का स्क्वॉड

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)– अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्किया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक.

लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG)– ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, मयंक यादव, निकोलस पूरन, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह, आयुष बदोनी, मोहसिन खान, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके.

यह भी पढ़ें- MI vs RCB मैच में अंतिम ओवर का रोमांच, 6 गेंद और 19 रन की जरूरत, फिर क्रुणाल पांड्या ने ऐसे बदला पूरा मोमेंटम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel