IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज केकेआर बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेल आज रहा है. कोलकाता की टीम का हालत खस्ता नजर आ रहा है. इसी बीच शाहरुख खान की बेटी का एक फोटो खूब वायरल हो रहा है. सुहाना खान मुंह लटकाए दिखी गई हैं. कोलकाता की पूरी टीम 116 रनों पर सिमट गई.
टीम के प्रदर्शन पर उदास दिखी सुहाना खान
कोलकाता की पूरी टीम का प्रदर्शन आज कुछ खास नहीं रहा. पूरी टीम सस्ते में ही सिमट गई. टीम के लचर प्रदर्शन पर शाहरुख खान की बेटी का फोटो वायरल हो रहा है. सुहाना खान काफी नाराज और उदास नजर आ रही हैं. सुहाना का रिएक्शन अक्सर वायरल होता है.
अश्विनी ने बड़े बड़े दिग्गजों को पिलाई पानी
अश्विनी कुमार ने अजिंक्य रहाणे के अलावा रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. अश्विनी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो डेथ ओवरों (16-20) में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं और उन्हें 2025 की मेगा नीलामी के दौरान 30 लाख रुपये में फ्रैंचाइजी ने साइन किया था. वह पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन प्लेइंग 11 में शामिल नहीं थे और बिना खेले ही रह गए थे.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर केकेआर को बल्लेबाजी का किया था आमंत्रित
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले केकेआर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. कप्तान हार्दिक पांड्या का फैसला सही साबित हुआ. केकेआर को पहले ही ओवर में डी कॉक का विकेट गंवाना पड़ा. 74 के स्कोर पर केकेआर के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. केकेआर की ओर से अंगकृष रघुवंशी 26 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. टीम के केवल 5 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू पाए.