27.1 C
Ranchi
Advertisement

KKR vs MI Pitch Report: दो हार के बाद घर लौटी मुंबई, कोलकाता से होगा सामना, देखें पिच रिपोर्ट

KKR vs MI Pitch Report: 18वें सीजन में लगातार दो हार के बाद मुंबई की टीम कोलकाता के खिलाफ पहला मैच अपने होमग्राउंड मैदान वानखेड़े में खेलेगी.

IPL 2025 KKR vs MI Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18 वें सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) लगातार दो हार झेलने के बाद अब अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में वापसी कर रही है. टीम ने अपना पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में और दूसरा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला, लेकिन दोनों ही मैचों में टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है. अब MI अपने घरेलू मैदान पर समर्थकों के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराने के इरादे से उतरना चाहेगी और पॉइंट्स टेबल में पहला खाता खोलने की उम्मीद रहेगी.

जीत की तलाश में उतरेगी MI

IPL 2025 का 12 वां मुकाबला मुंबई और कोलकाता के बीच कड़ी टक्कर वाला होगा. दोनों टीमों के पास शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं. कोलकाता ने RCB के खिलाफ अपना पहला मैच गंवाया, लेकिन फिर राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर शानदार वापसी की. अब वे अपनी इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे, जबकि मुंबई इंडियंस को अपनी पहली जीत की तलाश में रहेगी.

यह भी पढ़ें- MI vs KKR Head to Head Record: पहली जीत की तलाश में हार्दिक की मुंबई का होगा कोलकाता से सामना, मैच से पहले देखें रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें- बैसाखियों के सहारे मैदान पर द्रविड़, भागे-भागे आए धोनी, भावुक लम्हे ने जीता दिल

KKR vs MI Pitch Report वानखेड़े स्टेडियम

वानखेड़े स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए बहुत ही शानदार पिच मानी जाती है. यहां खूब बल्लेबाज अपने बल्ले से खूब हल्ला मचाते हैं. हालांकि, यह पिच तेज गेंदबाजों को भी शुरुआती ओवरों में उछाल और स्विंग का अच्छा फायदा देती है. खासतौर पर रात के समय ओस का असर दिखता है, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो जाती है और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को बढ़त मिलती है. बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संभलकर खेलना चाहिए और बड़े शॉट लगाने के बजाय स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान देना चाहिए. (Wankhede Pitch Report)

IPL में वानखेड़े स्टेडियम के पिच के आंकड़े

  • कुल मैच – 118
  • औसत स्कोर – 170 रन से ज्यादा
  • पहली पारी में जीतने वाली टीमें – 54
  • दूसरी पारी में जीतने वाली टीमें – 64

यह भी पढ़ें- क्या भारत में बनी दवा से हुई शेन वार्न की मौत? जांच के दौरान हटाई गई बोतल! एक्सक्लूसिव रिपोर्ट का खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel