IPl 2025 KKR vs RCB: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पूरे दुनिया में फैंस है, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मुकाबले में ईडन गार्डन्स में भी एक फैन अपने चहेते स्टार का पैर छूने के लिए सुरक्षा की दीवार लांघकर मैदान में घुस गया और सीधा कोहली के पैरों पर गिर पड़ा. हालांकि कोहली ने उसे गले मिलने का मौका दिया और सुरक्षाकर्मियों से उसे कोई हानि नहीं पहुंचाने की गुजारिश की. इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है कि किस प्रकार अपना पैर छूने वाले फैन को कोहली ने गले से लगा लिया.
विराट कोहली ने पूरे ईडन गार्डन्स को चौंका दिया जब उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ जीत दिलाने के लिए 59 रनों की मैच जिताऊ नाबाद पारी खेली. RCB के लक्ष्य का पीछा करने के 13वें ओवर के दौरान, एक फैन मैदान में घुस गया. वह अपने आदर्श विराट कोहली से मिलने के लिए सुरक्षा घेरे को तोड़कर अंदर घुस गया और सीधा कोहली के पैरों पर दंडवत हो गया. Intruder on Ground touches Virat’s Feet.
मैदान में घुसते ही प्रशंसक ने विराट कोहली के पैर छुए, लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत उसे वहां से हटा दिया. मैदान पर मौजूद अधिकारियों ने भी प्रशंसक से पिच से बाहर चले जाने का आग्रह किया. जाने से पहले, समर्थक ने विराट कोहली को कसकर गले लगाया. जब सुरक्षा अधिकारी प्रशंसक को ले जाने के लिए उसके करीब पहुंचे, तो कोहली ने उसे नम्रता से पेश आने और समर्थक को नुकसान न पहुंचाने के लिए कहा.
केकेआर के लिए यह भले ही घरेलू मैच रहा हो, लेकिन टूर्नामेंट के 18वें सीजन के उद्घाटन मैच के दौरान ‘आरसीबी-आरसीबी’ के नारे गूंजते रहे. रजत पाटीदार की अगुआई वाली टीम ने निराश नहीं किया और मेहमान टीम ने सात विकेट शेष रहते 175 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. आरसीबी की यह जोरदार जीत थी और किंग कोहली की तो पारी ही निराली थी.
‘किंग’ कोहली की धमाकेदार इंट्री, नाबाद अर्धशतक जड़ आरसीबी को दिलाई पहले ही मुकाबले में जीत
Watch Video: ‘झूमे जो पठान…’ गाने पर किंग कोहली और किंग खान का डांस नहीं देखा तो क्या देखा
Watch Video: क्रुणाल ने पहले बाउंसर मारकर डराया, फिर वेंकटेश अय्यर को कर दिया बोल्ड