IPL 2025 KKR vs RCB: कोलकाता में भारी बारिश की चेतावनी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच समय से शुरू हो गया. स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार शनिवार 22 मार्च को दिन के समय बारिश का अनुमान 74 प्रतिशत था, जो शाम के समय 90 प्रतिशत तक अनुमानित था. हालांकि टॉस में थोड़ी देर हुई, लेकिन मैच अपने निर्धारित समय 7:30 बजे शुरू हो गया. स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा है. मैच की शुरुआत से पहले एहतिहातन पूरे मैदान पर कवर चढ़ा दिया गया था. हालांकि, बारिश नहीं हुई.
आरसीबी ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. आरसीबी 3 तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरा है और उसका लक्ष्य डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को छोटे स्कोर पर रोकना होगा, जो आसान नहीं होगा. टॉस के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि हम 3 तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनरों के साथ खेल रहे हैं. केकेआर की कप्तानी करना शानदार अनुभव है.
शाहरुख खान संग झूमे दर्शन
मैच से पहले औपचारिक उद्घाटन समारोह में केकेआर के कॉ-ऑनर शाहरुख खान, मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल, दिशा पटानी जैसे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति पर फैंस को खूब झूमाया. केकेआर के सपोर्ट के लिए शाहरूख खान स्टेडियम में मौजूद हैं. वह लगातार अपनी टीम को चियर्स करते दिखे. केकेआर को अपने घरेलू मैदान पर काफी फैंस का सपोर्ट मिल रहा है. मैच समय से शुरू होने के कारण फैंस काफी खुश हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन) : विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर : देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर : एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया.
ये भी पढ़ें…
IPL 2025: शुरुआती 2 मैच में नहीं खेलेंगे केएल राहुल, सामने आई ये वजह
52 साल के खिलाड़ी से प्रभावित हैं युवराज सिंह, कहा- उनकी बल्लेबाजी में अब भी जादू है