IPL 2025 KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज हो गया है. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में क्रिकेट फैंस खचाखच भरे हैं. भारी बारिश की चेतावनी के बीच टॉस समय से हो गया और आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. केकेआर की टीम अपने घरेलू दर्शकों के बीच पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर पोस्ट करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. पूर्व चैंपियन अपना पहला मुकाबला जीतकर अपना दबदबा कायम करने का इरादा भी रखेगी. वहीं, आरसीबी अपने नये कप्तान रजत पाटीदार के साथ सामंजस्य बैठाने का प्रयास करेगा.
पाटीदार की कप्तानी पर होंगी निगाहें
टॉस के बाद पाटीदार ने कहा, ‘हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, पिच सख्त लग रही है. आरसीबी का नेतृत्व करना अद्भुत है और महान खिलाड़ियों से सीखने का शानदार अवसर है. हमने पिछले 10-15 दिनों से उचित तैयारी की है. मैं कुछ प्रभावशाली खिलाड़ी को लेकर उलझन में हूं. हम 3 तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनरों के साथ जा रहे हैं. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘इस टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात है. हमारी तैयारी अच्छी रही है, कोर ग्रुप भी ऐसा ही रहा है. पहले बल्लेबाजी करने और बाद में बचाव करने के लिए उत्सुक हूं. यह खिलाड़ियों को स्वतंत्रता देने और उन्हें एक इकाई के रूप में खेलने की अनुमति देता है. हम 3 तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनरों के साथ खेल रहे हैं.’
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन) : विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर : देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर : एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया.
ये भी पढ़ें…
IPL 2025: शुरुआती 2 मैच में नहीं खेलेंगे केएल राहुल, सामने आई ये वजह
52 साल के खिलाड़ी से प्रभावित हैं युवराज सिंह, कहा- उनकी बल्लेबाजी में अब भी जादू है