22.5 C
Ranchi
Advertisement

सुनील नरेन के बल्ले से गिरीं बेल्स, अपील भी हुई लेकिन नियम आड़े आ गया, जानें क्या कहती है रूल बुक

Sunil Narine Hit Wicket: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया. इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी की, इसी मैच के दौरान सुनील नरेन के बल्ले ने कंट्रोवर्सी खड़ी कर दी, जब बेल्स गिरने के बाद भी उन्हें आउट नहीं दिया गया. IPL 2025 KKR vs RCB.

Sunil Narine Hit Wicket: शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने थे. इस मैच में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से मात देकर धमाकेदार शुरुआत की. टॉस हारकर कप्तान अजिंक्य रहाणे की कोलकाता टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब क्विंटन डिकॉक पहले ही ओवर में चलते बने. इसी मैच के दौरान केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन का एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला, जब वे स्टंप से टकरा गए लेकिन आउट नहीं दिए गए. IPL 2025 KKR vs RCB.

यह घटना केकेआर की पारी के आठवें ओवर में घटी, जब आरसीबी के तेज गेंदबाज रसिख सलाम ने वाइड गेंद फेंकी. ओवर की चौथी गेंद पर सलाम ने राउंड द विकेट गेंदबाजी की और ऑफ स्टंप के बाहर एक वाइड गेंद डाली. नरेन ने शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी. अंपायर ने इसे वाइड करार दिया, लेकिन इसी बीच नरेन का पैर स्टंप से टकरा गया, जिससे एक बेल गिर गई. इस पर टिम डेविड और कप्तान रजत पाटीदार ने अपील भी की. आमतौर पर ऐसी स्थिति में बल्लेबाज हिट-विकेट आउट हो जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.

इसका कारण क्रिकेट के नियमों में छिपा है. दरअसल मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के नियम 35.1.1 के अनुसार, यदि बल्लेबाज गेंद के खेल में रहने के दौरान स्टंप गिरा देता है, तो उसे हिट-विकेट करार दिया जाता है. लेकिन चूंकि अंपायर ने गेंद को पहले ही वाइड घोषित कर दिया था, इसका मतलब था कि वह गेंद खेल में नहीं थी. इसी वजह से हिट-विकेट का नियम लागू नहीं हुआ और नरेन आउट होने से बच गए.

हालांकि, नरेन ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके. 10वें ओवर में रसिख सलाम ने ही उन्हें 44 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इससे पहले उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की अहम साझेदारी की थी. केकेआर ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए, जिसके जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया. 

क्या सऊदी अरब में शुरू होगी टी20 लीग? IPL अध्यक्ष के बयान ने मचाई हलचल, कहा- BCCI का लक्ष्य…

हैदराबाद-राजस्थान की होगी भिड़ंत, जानें किस टीम का पलड़ा भारी? देखें संभावित प्लेइंग-11

विराट कोहली का जवाब नहीं, एक-दो नहीं पूरे पांच रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel