केकेआर के चार गेंदबाजों ने चटकाए 2-2 विकेट
केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जो सही साबित हुआ. 33 के स्कोर पर केकेआर ने राजस्थान को पहला झटका दिया. संजू सैमसन को 13 के स्कोर पर आउट कर दिया. उसके बाद केकेआर के गेंदबाजों ने राजस्थान के किसी भी बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने का मौका नहीं दिया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से ध्रुव जुरेल टॉस स्कोरर रहे. उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 चौके की मदद से 33 रन बनाए.
डिकॉक ने खेली शानदार पारी
कोलकाता के तरफ से डिकॉक ने नाबाद 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं साथ निभाया रघुवंशी ने शानदार 22 रन की पारी खेली है. इसके अलावा रहाणे ने 18 रन बनाए.
कल फिर दिख सकता है रनों का पहाड़
पैट कमिंस के सनराइजर्स की टीम के पास कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं और ऐसे में ऋषभ पंत की टीम के लिए आसान नही रहने वाला. सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी थी और छह विकेट पर 286 रन बनाए थे जिसमें ईशान किशन का शतक भी शामिल था.
ईशान किशन के अलावा सनराइजर्स की टीम में अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं. यही नहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने पिछले मैच में रन बना कर जता दिया था कि उनको किसी भी तरह से कम करके आंकना गलती होगी.