IPL 2025 Kamindu Mendis: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हुए आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में श्रीलंकाई ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस का डेब्यू खास रहा. कामिंदु मेंडिस की दोनों हाथों से गेंदबाजी करने की क्षमता ने क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान खींचा. अपने पहले ही ओवर में उन्होंने विकेट लेकर आईपीएल इतिहास में एक अनूठी उपलब्धि अपने नाम कर ली. श्रीलंका के स्पिन ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस आईपीएल में एक ओवर के दौरान अपना गेंदबाजी हाथ बदलने और विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपने डेब्यू मैच में यह उपलब्धि हासिल की. KKR vs SRH
मेंडिस को SRH ने इस मैच में मौका दिया और उन्होंने अपनी विशेषता को बखूबी साबित किया. उन्होंने अपने एकमात्र ओवर में तीन गेंदें बाएं हाथ से और तीन गेंदें दाएं हाथ से फेंकी, जिससे बल्लेबाजों को भ्रमित किया. उनकी गेंदबाजी ने तुरंत प्रभाव डाला और उन्होंने कोलकाता के उभरते हुए बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी का महत्वपूर्ण विकेट लिया. रघुवंशी 32 गेंदों में 50 रन बनाकर शानदार फॉर्म में थे, लेकिन 13वें ओवर में मेंडिस की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए. इस विकेट को लेने में हर्षल पटेल का बेहतरीन कैच भी अहम साबित हुआ. डीप बैकवर्ड पॉइंट पर शानदार कैच पकड़ा. Kamindu Mendis 1st Bowler in IPL to bowl with both hands.
कमिंदु मेंडिस ने अपने डेब्यू मुकाबले में शानदार शुरुआत करते हुए सिर्फ एक ओवर में चार रन देकर एक विकेट लिया, लेकिन इसके बावजूद कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें दोबारा गेंदबाजी का मौका नहीं दिया. यह फैसला कई लोगों के लिए चौंकाने वाला रहा, खासकर तब जब मेंडिस ने अपने ओवर में KKR के सेट बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी का अहम विकेट चटकाया था.
वहीं मैच की बात करें तो शुरुआत में हैदराबाद ने केकेआर के बल्लेबाजों पर अच्छी पकड़ बनाई हुई थी, लेकिन मिडिल ओवर्स में वेंकटेश अय्यर (60), अंगकृष रघुवंशी (50) और अजिंक्य रहाणे (38) की पारियों ने खेल का रुख बदल दिया. आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह ने नाबाद 32 रन बनाकर टीम का स्कोर 200/6 तक पहुंचा दिया. बल्लेबाजी में कमिंदु मेंडिस ने भी 27 रन का योगदान दिया, लेकिन वो टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सके. Kamindu Mendis First Ambidextrous Bowler To Pick Up A Wicket in IPL.
केकेआर की सधी हुई गेंदबाजी के सामने हैदराबाद की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और पूरी टीम निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे रह गई. एसआरएच केवल 16.4 ओवर में ही 120 रन पर ऑलआउट हो गई. कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह मुकाबला 80 रन से अपने नाम किया. इस हार के साथ SRH को लगातार तीसरी शिकस्त झेलनी पड़ी और वे अंकतालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि KKR चार अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गई.