23.1 C
Ranchi
Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए बनाने होंगे 201 रन, वेंकटेश और रघुवंशी का पचासा

IPL 2025 KKR vs SRH: गुरुवार को ईडन गार्डन्स में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य दिया है. अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर के अर्धशतक के बाद रिंकू सिंह ने धुआंधार पारी खेली और 17 गेंद पर 32 रन बना डाले. कप्तान अजिंक्स रहाणे ने भी 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

IPL 2025 KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 15 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन बाद के बल्लेबाजों ने अच्छी खेल दिखाई और टीम के स्कोर को 200 तक पहुंचाया. अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर ने शानदार अर्धशतक बनाया और लड़ाखड़ाई पारी को संभाला. कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 38 रन बनाकर आउट हुए. रिंकू सिंह 17 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. Sunrisers Hyderabad need to score 201 runs to win

पावर प्ले में कोलकाता ने गंवाए दो विकेट

नाइट राइडर्स को पहला झटका दूसरे ही ओवर में सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने दिया. उन्होंने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को आउट कर दिया. डिकॉक केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण का शिकार मोहम्मद शमी ने किया. सुनील भी केवल 7 रन बनाकर आउट हुए. शमी और कमिंस के अलावा जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और कामिंडु मेंडिस ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया.

वेंकटेश और रिंकू सिंह के बीच 91 रनों की साझेदारी

पावर प्ले में जब कोलकाता अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था, उस समय अजिंक्य रहाणे और रघुवंशी के बीच तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की. रहाणे के आउट होने के तुरंत बाद रघुवंशी भी पवेलियन लौट गए. इसके बाद वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह की साझेदारी शुरू हुई. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की. वेंकटेश उस समय आउट हुए, जब आखिरी ओवर चल रहा था. पारी की आखिरी गेंद पर आंद्रे रसेल भी रन आउट हो गए.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), कामिंडू मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी.
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट : अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, ट्रैविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) : क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह.
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट : मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल लवनिथ सिसौदिया.

ये भी पढ़ें…

विराट की प्राइवेट पार्टी में दिखा सीएसके फैन, फिर कोहली ने जो किया- शर्मा गया शख्स

उफ्फ! केवल 1 रन, सहवाग वाली उपलब्धि पर मिचेल हे की साझेदारी पाकिस्तान के खिलाफ कीवी बल्लेबाज ने रचा इतिहास

ऐसे ही नहीं हारा लखनऊ, जहीर खान की शिकायत सुनिए, बताया- क्यूरेटर ने किया खेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel