रविवार को डबल हेडर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का अगला मैच गुजरात टाइटन्स (DC vs GT) के खिलाफ है. यह मैच शाम को 7.30 बजे से दिल्ली में खेला जाएगा. राहुल को 8000 रन बनाने के लिए अब केवल 33 रन चाहिए अगर वह यह बना लेते है तो वह दुनिया के पहले भारतीय बन जाएंगे, जिसने यह उपलब्धि सबसे तेज हासिल की हो. केएल राहुल ने 236 मैचों की 223 पारियों में 42.15 के औसत से कुल 7967 रन बनाए हैं. टी20 में स्ट्राइक रेट 136.14 राहुल ने इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं.
वहीं कोहली ने अपने टी20 करियर में 243 पारियों में 8000 रनों का आंकड़ा पार किया था. अगर बात करें टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 8000 रन पूरे करने की, तो यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर है. यूनिवर्स बॉस ने केवल 213 पारियों में 8000 रन के आंकड़े को पूरा कर लिया था.
केएल राहुल के लिए आईपीएल 2025 सीजन शानदार रहा है. पहला मैच मिस करने के बाद से उन्होंने 10 मैचों में 47.63 के औसत से 381 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन फिफ्टी भी जड़ी हैं. 142.16 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल दिल्ली के लिए बड़ी उम्मीद हैं. खासकर प्लेऑफ की नेक टू नेक लड़ाई में. आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में जहां 5वें नंबर पर काबिज दिल्ली अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने उतरेगी, तो वहीं गुजरात एक जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली सबसे पहली टीम बन सकती है.
इनपुट- ऋषिका पोद्दार
भारत को वर्ल्ड कप, अब USA को दिलाई सबसे बड़ी जीत, सहवाग का रिकॉर्ड बराबर कर अमेरिका में चमके इंडियंस
नागिन-सी बलखाई गेंद, पत्ते की तरह उड़ीं गिल्लियां, 42 की उम्र में जेम्स एंडरसन का जलवा, Video
बांग्लादेश क्रिकेट में परवेज इमोन ने लिखा नया इतिहास, छक्के और शतक का बनाया नया कीर्तिमान, Video