IPL 2025 KL Rahul Celebration: भारत के लिए इस साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अहम पारियां खेलने के बाद राहुल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने गुरुवार को आईपीएल 2025 में आरसीबी के खिलाफ मैच में सिर्फ 53 गेंदों में नाबाद 93 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें सात चौके और छह छक्के शामिल थे. जीत के बाद आमतौर पर शांत और संयमित रहने वाले राहुल बेहद जोशीले अंदाज में दिखे. उन्होंने मैदान पर छाती पीटी, जमीन की ओर और अपनी जर्सी की ओर इशारा किया, मानो कह रहे हों कि यह (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम) उनका है. उन्हें बैट से मैदान को थपथपाते भी देखा गया. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ जीत के बाद किए गए अपने वायरल सेलिब्रेशन और इसके पीछे की फिल्म को लेकर खुलकर बात की है.
दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में राहुल ने कहा, “यह मेरे लिए एक खास जगह है. यह सेलिब्रेशन मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक ‘कांतारा’ से प्रेरित था. यह एक छोटा सा संकेत था कि यह मैदान, यह धरती, यह जगह जहाँ मैं बड़ा हुआ, मेरी है.” ‘कांतारा’ 2022 की एक सुपरहिट कन्नड़ फिल्म है जिसमें ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा और अच्युत कुमार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में एक पात्र को अपनी तलवार जमीन में गाड़ते हुए दिखाया गया है. डीसी ने इस वीडियो में केएल राहुल के वक्तव्यों के साथ मूवी का सीन भी दिखाया है.
कर्नाटक के खिलाड़ी होने के नाते केएल राहुल ने अधिकतर घरेलू क्रिकेट एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला है और 2013 व 2016 में आरसीबी के लिए दो आईपीएल सीजन भी खेले हैं. टी20 में चिन्नास्वामी स्टेडियम पर राहुल ने 20 मैचों में 41.84 की औसत और 145 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 544 रन बनाए हैं, जिसमें 17 पारियों में तीन अर्धशतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93* शामिल है. आईपीएल में यहां खेले 18 मैचों में उन्होंने 43.18 की औसत और लगभग 144 के स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाए हैं.
यहां खेले गए दो वनडे में राहुल ने 60.50 की औसत से 121 रन बनाए हैं, जिसमें 2023 विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ 62 गेंदों में 102 रन की पारी भी शामिल है — जो विश्व कप में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज़ शतक है. तीन टेस्ट मैचों और पांच पारियों में उन्होंने यहां 41.40 की औसत से 207 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 है.
वहीं आरसीबी के खिलाफ इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव (2/17) और विप्राज निगम (2/18) की स्पिन जोड़ी की बदौलत मेज़बान टीम को 20 ओवर में 163/7 पर रोक दिया. आरसीबी के लिए फिल सॉल्ट (17 गेंदों में 37 रन, चार चौके और तीन छक्के) और टिम डेविड (20 गेंदों में नाबाद 37 रन, दो चौके और चार छक्के) ने अच्छी पारियां खेलीं, जबकि सॉल्ट और विराट कोहली (14 गेंदों में 22 रन, एक चौका और दो छक्के) के बीच 61 रन की साझेदारी हुई.
इसके बाद दिल्ली की टीम 58/4 पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 111 रन की साझेदारी करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई. राहुल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए, जिसमें सात चौके और छह छक्के शामिल थे, वहीं स्टब्स ने 23 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था.
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज कर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि आरसीबी पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ चौथे स्थान पर है. केएल राहुल को इस मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. उन्होंने अब तक तीन मैचों में 92 की औसत और लगभग 170 के स्ट्राइक रेट के साथ 185 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93* शामिल है.
IPL से अरबों की कमाई, लेकिन चवन्नी भी इनकम टैक्स नहीं देता BCCI, कारण जानकर चौंक जाएंगे
पिच.पिच..पिच…, अब हार के बाद भड़के दिनेश कार्तिक, नाराजगी जताते हुए कहा- हमें जो चाहिए था वो…
IPL vs PSL: कहां बरसेगा ज्यादा पैसा, विजेता टीम होगी मालामाल, देखें पूरे अंतर का हिसाब किताब