लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. उसने स्कोर बोर्ड पर 160 रनों का लक्ष्य तय किया, जिसे दिल्ली ने अभिषेक पोरेल (36 गेंदों पर 51 रन) की तेज पारी और केएल राहुल के नाबाद 57 रनों की बदौलत जीत लिया. इस मैच के बाद केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा, Always good to be back in Lucknow यानी ‘लखनऊ में वापस आना हमेशा अच्छा लगता है.’ यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लोगों ने इसे संजीव गोएनका के लिए एक जवाब की तरह माना. दरअसल केएल राहुल के साथ पिछले साल 2024 में उनका विवाद सामने आया था, इसकी वजह से उन्होंने लगातार तीन साल तक खेलने के बाद, एलएसजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था.
वहीं इस मैच की बात करें तो एडन मार्करम (52) और मिचेल मार्श (45) के बीच 87 रन की जोरदार ओपनिंग साझेदारी हुई, तो ऐसा लगा कि लखनऊ सुपरजाएंट्स बड़े स्कोर तक जाएगी. लेकिन इसी समय मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एलएसजी को दो बड़े झटके दे दिए. इसके बाद टीम लय खो बैठी और 159/6 तक ही सीमित रह गई. दिल्ली ने 160 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया और 17.5 ओवर में 161/2 रन बनाकर मैच जीत लिया. दिल्ली के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार गेंद से सबसे प्रभावशाली रहे. उन्होंने 33 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्होंने मिचेल मार्श को एक यॉर्कर पर बोल्ड कर शुरुआत की, फिर अब्दुल समद (2) और अंत में आयुष बडोनी (36) को अंतिम ओवर में आउट किया.
दिल्ली की इस शानदार ऑलराउंड जीत से टीम की प्लेऑफ की दौड़ में स्थिति और मजबूत हो गई है. दिल्ली ने जीत के साथ गुजरात टाइटंस के साथ अंक तालिका में बराबरी कर ली, दोनों टीमों के 6 जीत के साथ 12 अंक हैं, हालांकि नेट रन रेट की वजह से गुजरात पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है.
मुस्कुराते आए संजीव गोएनका, केएल राहुल ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, रिएक्शन हुआ वायरल, देखें Video
खुद की बैटिंग ऑर्डर, मयंक यादव प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं, LSG की हार कैसे? ऋषभ पंत ने दिया जवाब
Watch Video शार्दुल ठाकुर ने मारा ताना तो करुण नायर ने दिया मुंहतोड़ जवाब, हंसते-हंसते लोटपोट हो गए अक्षर पटेल