मेंटोर क्या होता है? पीटरसन के सवाल पर केएल राहुल का तीखा जवाब, तिलमिला गए केविन! देखें Video

IPL 2025 KL Rahul banter with Kevin Pietersen: आईपीएल 2025 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच टॉप-ऑफ-द-टेबल टक्कर देखने को मिलेगी. मैच से पहले माहौल तब और दिलचस्प हो गया जब केएल राहुल ने मेंटर केविन पीटरसन की मिड-सीजन मालदीव ट्रिप पर मजाकिया तंज कसा. राहुल ने हंसी-ठिठोली के अंदाज में पीटरसन को "मेंटोर" की परिभाषा ही बदल कर समझा दी.

By Anant Narayan Shukla | April 19, 2025 1:04 PM
an image

IPL 2025 KL Rahul banter with Kevin Pietersen: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच शनिवार के डबल हेडर का पहला मुकाबला होगा. पॉइंट्स टेबल की दो टॉप की टीमों के मुकाबले से पहले दिलचस्प माहौल बन गया है. दिल्ली कैपिटल्स के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम के मेंटर केविन पीटरसन पर मजेदार तंज कसते हुए सभी को हंसा दिया. मामला पीटरसन की मिड-सीजन मालदीव यात्रा से जुड़ा है, जिसे लेकर राहुल ने मंच पर ही उन्हें “मेंटोरशिप” की परिभाषा समझा दी. 

मुकाबले से पहले शुक्रवार शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान केविन पीटरसन ने गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल से मुलाकात की. बातचीत की शुरुआत गर्मजोशी से हुई, जब पीटरसन ने पूछा, “हैलो, कैसे हो भाई? क्या हो रहा है?” इसके बाद पीटरसन ने अपनी भूमिका को लेकर मजाक में कहा, “मेंटर क्या होता है? कोई नहीं जानता कि मेंटर क्या होता है. क्या आप मुझे बता सकते हैं कि मेंटर क्या होता है?”

यहीं पर केएल राहुल ने बीच में आते हुए जोरदार पंच मारा. उन्होंने चुटकी लेते हुए जवाब दिया, “मेंटोर वह होता है जो सीजन के बीच में दो हफ्ते के लिए मालदीव जाता है.” पीटरसन इस मजाकिया टिप्पणी पर मुस्कुरा दिए, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. दिल्ली कैपिटल्स ने इस बातचीत को X (पहले ट्विटर) पर साझा किया और कैप्शन में लिखा, “धन्यवाद, केएल, अब हम जानते हैं कि मेंटर क्या करता है.”

मालदीव ट्रिप और दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति

दरअसल, केविन पीटरसन हाल ही में अपने परिवार के साथ मालदीव चले गए थे. इस दौरान उन्होंने टीम के दो अहम मुकाबले, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मिस कर दिए थे. हालांकि, वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में टीम के डगआउट में मौजूद थे. उस मैच में दिल्ली ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी, जिसमें मिचेल स्टार्क की यॉर्कर ने अहम भूमिका निभाई. पीटरसन को आईपीएल 2025 सीजन से पहले दिल्ली का मेंटर नियुक्त किया गया था. साथ ही, पूर्व भारतीय खिलाड़ी हेमंग बदानी को मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई.

पॉइंट्स टेबल पर दिल्ली का दबदबा

अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने 6 में से 5 मैच जीते हैं और 10 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज है. वहीं गुजरात टाइटन्स तीसरे स्थान पर है. दिल्ली ने अब तक अहमदाबाद में GT को दो बार मात दी है और एक और जीत दिल्ली की स्थिति को और भी मजबूत कर देगी. वहीं अब तक दोनों टीमों के बीच हुए 5 मुकाबलों में भी दिल्ली का पलड़ा भारी है, जिसमें 3 बार वे जीते हैं. 

गिल को आंखें दिखाने वाले अबरार को मिला वही स्वाद, हसन अली ने बोल्ड कर ऐसे चिढ़ाया, देखें Video

सेंट्रल कांट्रैक्ट में वापसी मुश्किल, यो-यो टेस्ट में फेल हुआ धाकड़ बल्लेबाज, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट का दावा

भूल जाएंगे IPL अगर देख लिया इस गेंदबाज का एक्शन, बल्लेबाज झेल न सका और हो गया बोल्ड, देखें Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version