पैट कमिंस ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “सीजन में थोड़ा देर हो गई, लेकिन बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा ऑलराउंड प्रदर्शन रहा. अब जब नितीश फिर से गेंदबाजी कर रहे हैं, तो हमारे पास एक भरोसेमंद छठा गेंदबाज है. अभिषेक हमेशा कहता है कि वह एक अच्छा विकल्प है और मुझे उसका इस्तेमाल करना चाहिए. किशन में इतनी ताकत है, जबकि वह कुछ अन्य बल्लेबाजों जितना लंबा नहीं है. हमने विकेट को गलत पढ़ा. सोचा था कि यह 170 रन का विकेट है, लेकिन सभी बल्लेबाजों ने वापस आकर कहा कि पिच बहुत अच्छी है और खेलते रहना चाहिए. मलिंगा शानदार रहा है. आप उसे कहीं भी गेंदबाजी दो, वह विकेट निकालता है. उसके पास कई हथियार हैं जैसे तेज यॉर्कर और शानदार धीमी गेंद. वह इस सीजन की एक खोज रहा है.”
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी
वहीं मैच की बात करें, तो एसआरएच को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला. उन्होंने मौके को बिल्कुल भी नहीं गंवाया और शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. अभिषेक शर्मा (34), हेनरिच क्लासेन (24), अनिकेत वर्मा (26) और ट्रेविस हेड (17) ने तेज रन जोड़कर टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई. सबसे शानदार रहे विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने 48 गेंदों में नाबाद 94 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे. किशन ने क्लासेन और अनिकेत के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाईं और अंत तक टिके रहकर टीम को 231 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. आरसीबी की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने दो विकेट, जबकि कृणाल, सुयश, एनगिडी और भुवनेश्वर को एक-एक सफलता मिली.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी
बड़े लक्ष्य के जवाब में आरसीबी ने विराट कोहली (43) और फिल सॉल्ट (62) की साझेदारी से तेज शुरुआत की, लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ा गया और पूरी टीम 19.5 ओवर में 189 रन पर सिमट गई. कप्तान जितेश शर्मा ने 24 रन बनाए, लेकिन विकेटों का गिरना नहीं रुका और टीम दबाव में टूट गई. टिम डेविड चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने आए लेकिन सिर्फ 1 रन बना सके. हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट लेकर सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जबकि मलिंगा ने भी 2 विकेट चटकाए और बाकी गेंदबाजों को भी एक-एक सफलता मिली. एसआरएच ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर 42 रन से जीत दर्ज की.
इस हार के बाद RCB IPL पॉइंट्स टेबल में 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है (8 जीत, 4 हार, 1 बेनतीजा), जबकि SRH 13 मैचों में 5 जीत और 7 हार के साथ 10 अंकों पर आठवें स्थान पर है.
‘मैच हारना अच्छा…’, RCB ने गंवाया टॉप 2 का मौका, ऊपर से कप्तान का ये बयान
IPL 2025: टॉप 2 के लिए GT, RCB, MI और PBKS के बीच जंग, कौन मारेगा बाजी, देखें समीकरण
टीम इंडिया को मिल गया नया टेस्ट कप्तान, BCCI इस दिन इतने बजे करेगा खुलासा