23.1 C
Ranchi
Advertisement

नोटबुक सेलिब्रेशन क्यों करते हैं दिग्वेश राठी? खुद किया बड़ा खुलासा, देखें वीडियो

IPL 2025 Digvesh Rathi Notebook Celebration: आईपीएल 2025 में लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी अपनी शानदार गेंदबाजी और अनोखे नोटबुक सेलिब्रेशन के चलते खूब चर्चा में रहे. हालांकि इस अंदाज के कारण बीसीसीआई ने उन पर तीन बार जुर्माना और एक मैच का बैन भी लगाया. अब उन्होंने खुलासा किया है कि वे ऐसा जश्न क्यों मनाते हैं.

IPL 2025 Digvesh Rathi Notebook Celebration: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी अपनी घातक गेंदबाजी के साथ-साथ अपने खास “नोटबुक सेलिब्रेशन” के चलते भी लगातार सुर्खियों में रहे हैं. हर विकेट लेने के बाद वह हवा में एक काल्पनिक नोटबुक खोलते हैं, कुछ लिखने का अभिनय करते हैं और फिर नाम काटने जैसा इशारा करते हैं, जैसे वह आउट हुए बल्लेबाज का नाम अपनी लिस्ट से हटा रहे हों. यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आया, लेकिन इसके चलते उन्हें बीसीसीआई की सख्ती का भी सामना करना पड़ा. बोर्ड अब तक उन्हें तीन बार जुर्माना ठोक चुका है. इतना ही नहीं उन पर एक मैच का बैन भी लगाया गया. 

हालांकि वे इससे बाज नहीं आ रहे. इसके पीछे एक कारण है, जिसका खुलासा खुद उन्होंने किया है. दरअसल, दिग्वेश राठी ने खुद एक वीडियो में इस सेलिब्रेशन के पीछे की सोच को साझा किया. लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से साझा किए गए वीडियो में एक फैन ने उनसे पूछा कि विकेट लेने के बाद आप जो सिग्नेचर करते हैं, इसका उद्घाटन कहां से हुआ? इस पर राठी ने बताया कि वह हर टूर्नामेंट में एक असली नोटबुक साथ लेकर चलते हैं, जिसमें वह आउट किए गए बल्लेबाजों के नाम दर्ज करते हैं. ऐसा लगता है यह तरीका उन्हें मोटिवेशन देता है और उन्हें अपनी मेहनत का अहसास कराता है. (Digvesh Rathi Reveals Why he does Notebook Celebration.)

बीसीसीआई से पड़ी लंबी चपत

हालांकि, बीसीसीआई ने इस जश्न को भड़काऊ माना और उन पर कई बार जुर्माना लगाया गया. प्रियांश आर्या और नमन धीर को आउट करने के बाद उनके सेलिब्रेशन पर कार्रवाई की गई. 19 मई को जब लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से हुई, तो दिग्वेश ने SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद वही सेलिब्रेशन दोहराया. अभिषेक इस जश्न से नाराज दिखे और दोनों के बीच मैदान पर हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली. इसके बाद बीसीसीआई ने इस हरकत को अनुशासनहीनता मानते हुए दिग्वेश पर जुर्माने के साथ एक मैच का प्रतिबंध भी लगा दिया.

कमाई 30 लाख और जुर्माना 9.37 लाख

दिग्वेश राठी को एलएसजी ने डेब्यू करने का मौका दिया और मेगा नीलामी में दिल्ली के इस गेंदबाज को 30 लाख रूपये में खरीदा. वहीं, इस सीजन में दिग्वेश पर पहला जुर्माना 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 1.87 लाख रुपये का लगा था. दूसरा फाइन उन्हें 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में 3.75 लाख का भरना पड़ा. तीसरा जुर्माना 19 मई को SRH मैच के बाद फिर से 3.75 लाख का लगा. इस तरह अब तक वह कुल 9.37 लाख रुपये का जुर्माना भर चुके हैं, साथ ही एक मैच का सस्पेंशन भी झेलना पड़ा, जिसकी फीस भी उन्हें नहीं मिलेगी.

राठी का अब तक का आईपीएल 2025 करियर

अगर उनके प्रदर्शन की बात करें, तो दिग्वेश राठी ने इस सीजन में 12 मुकाबलों में 14 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी रेट 8.18 और औसत 28.07 रहा है. अब एक मैच के बाद दिग्वेश राठी फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में दिग्वेश राठी फिर से चालान काटते दिखें, तो आश्चर्य नहीं होगा. वहीं आरसीबी के पास प्लेऑफ के टॉप-2 में पहुंचने के लिए जीत ही एकमात्र विकल्प है. 

‘अय्यर का टेस्ट टीम में नहीं चुना जाना अच्छा’, इंग्लैंड के दिग्गज ने क्यों कही ऐसी चुभने वाली बात

यस! यस! प्रीति जिंटा… श्रेयस अय्यर का छक्का, पंजाब की जीत और डिंपल गर्ल का रिएक्शन, देखें वीडियो

IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने लगाई ट्रिपल सेंचुरी, टी20 क्रिकेट में हासिल किया ये अद्भुत मुकाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel