23 C
Ranchi
Advertisement

LSG vs GT: लखनऊ की पिच का कैसा रहेगा मिजाज? बैटर्स या बॉलर कौन रहेगा हावी, जानें टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2025 LSG vs GT Pitch Report: आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला 12 अप्रैल को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. निकोलस पूरन और साई सुदर्शन शानदार फॉर्म में हैं, जबकि दोनों टीमें बेहतरीन लय में नजर आ रही हैं. गुजरात 5 में से 4 जीत के साथ टॉप पर है, वहीं लखनऊ ने पिछले दो मुकाबले जीते हैं. लखनऊ में खेले जाने वाले इस मैच से पहले आइये जानते हैं कि पिच कैसा बर्ताव करेगी और दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है.

IPL 2025 LSG vs GT Pitch Report: आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला शनिवार, 12 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला दो शानदार फॉर्म में चल रही टीमों के बीच होगा, जहां दोनों के पास मजबूत स्क्वाड और आत्मविश्वास है. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से निकोलस पूरन ने अब तक 288 रन बनाकर 225 के स्ट्राइक रेट के साथ ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है, जबकि मिचेल मार्श बल्ले और गेंद दोनों से लगातार उपयोगी योगदान दे रहे हैं. टीम के गेंदबाज दिग्वेश राठी ने भी शानदार गेंदबाजी की है, हालांकि लखनऊ व्यक्तिगत प्रदर्शन पर निर्भर नहीं रहती. वहीं, गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन 273 रन बनाकर टूर्नामेंट के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. कप्तान शुभमन गिल ने नेतृत्व के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी दम दिखाया है, जबकि मोहम्मद सिराज और आर साई किशोर गेंदबाजी में टीम की मजबूत कड़ी साबित हुए हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अब तक खेले गए पांच मैचों में तीन जीत और दो हार दर्ज की हैं. ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम ने पिछले दो मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की है. खासकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में चार रन से रोमांचक जीत ने टीम के हौसले बुलंद किए हैं. तो वहीं गुजरात टाइटंस (GT) ने इस सीजन में अब तक पांच मैचों में चार जीत दर्ज की हैं और प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. पंजाब किंग्स के खिलाफ शुरुआती हार के बाद शुभमन गिल की टीम ने चार लगातार मुकाबले जीतकर जबरदस्त वापसी की है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने पिछला मुकाबला 58 रन से जीता.

LSG vs GT हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच अब तक दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से गुजरात टाइटंस ने 4 बार जीत दर्ज की है जबकि लखनऊ को सिर्फ एक जीत नसीब हुई है. यानी ऐतिहासिक रूप से गुजरात का पलड़ा भारी रहा है.

LSG vs GT Pitch Report: पिच रिपोर्ट इकाना स्टेडियम 

इस मैदान पर अब तक 16 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 बार जीत हासिल की है, जबकि चेज करते हुए 7 बार जीत मिली है. इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर- 235/6 जबकि न्यूनतम स्कोर- 108 रन रहा है. इस सीजन में पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नजर आ रही है. पहली पारी में औसतन स्कोर 168 है, लेकिन इस बार पिच और आउटफील्ड ने ज्यादा रन देने शुरू कर दिए हैं. 

आईपीएल 2025 में अब तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दो मैच खेले गए हैं, जिसमें एक बार टॉस जीतने वाली और एक बार हारने वाली टीम जीती है. पहले मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर लखनऊ को हराया, जबकि दूसरे में लखनऊ ने टॉस जीतकर मुंबई को मात दी. अब यहां लखनऊ और गुजरात की भिड़ंत होगी. टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकता है क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो सकती है.

LSG vs GT Weather Report: इकाना स्टेडियम मौसम अपडेट

मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. दिन का मैच होने की वजह से गर्मी असर डाल सकती है लेकिन खेल पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा.

आईपीएल 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस स्क्वॉड

लखनऊ और गुजरात के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने वाला है. दोनों ही टीमें अच्छे फॉर्म में हैं और पिच भी रन बनाने के लिए अनुकूल लग रही है. इस मैच में बल्लेबाजों का बोलबाला रह सकता है और एक बड़े स्कोर का पीछा होते हुए देखा जा सकता है. गुजरात अपनी जीत की लय को कायम रखना चाहेगी, वहीं लखनऊ घरेलू मैदान पर जीत दर्ज कर खुद को शीर्ष चार में बनाए रखने की कोशिश करेगा. दोनों टीमों के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं, लिहाजा एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है.

गुजरात टाइटंस: बी. साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेर्फेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कागिसो रबाडा, आर. साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेझरोलिया, जेराल्ड कोएट्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुर्नूर बरार, करीम जनत.

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडन मार्करम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्‍मत सिंह, मैथ्‍यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारण सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई.

‘ट्रेनिंग ले रहा…’ पीएसएल ओपनिंग सेरेमनी में उड़ा आदमी, लोगों ने बेतहाशा मजे, देखें Video

CSK के नाम दर्ज हुए तीन शर्मनाक रिकॉर्ड, धोनी की कप्तानी भी नहीं दिखा सकी कमाल

6 मैचों में 5 हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर CSK! अब ये समीकरण करा सकता है एंट्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel