IPL 2025, Digvesh Rathi Celebration: लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी एक बार फिर शुक्रवार को सुर्खियों में आ गए. सिर्फ अपनी गेंदबाजी को लेकर नहीं, बल्कि मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ नमन धीर को आउट करने के बाद उनके विवादित सेलिब्रेशन को लेकर भी. हालांकि इस बार उन्होंने कंधा टकराने वाली गलती नहीं की. पिछले मैच में इसी तरह के नोटबुक सेलीब्रेशन पर उन्हें पहले ही मैच फीस का 25% जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट मिल चुका था. हालांकि उस सजा के बावजूद राठी ने इस बार कोई नरमी नहीं दिखाई और वही सेलिब्रेशन दोहराया. यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब बहस छिड़ गई है कि क्या उन्हें एक और अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. LSG vs MI match Highlights.
मुंबई की 204 रन की रनचेज के दौरान नौवें ओवर में राठी ने धमाकेदार फॉर्म में चल रहे नमन धीर को क्लीन बोल्ड कर दिया. धीर ने 24 गेंदों में 46 रन बनाकर लखनऊ पर दबाव बना दिया था. लेकिन विकेट लेने के बाद राठी ने जो जश्न मनाया, वह चर्चा का विषय बन गया. उन्होंने फिर वही आक्रामक अंदाज में ‘पेपर सेलिब्रेशन’ किया, जो उन्होंने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी किया था.
मुंबई इंडियंस ने इस मैच में शुरुआती विकेट गंवाने के बाद शानदार वापसी की थी. सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई का स्कोर 8.1 ओवर में ही 83 रन तक पहुंचा दिया था. जीत की ओर अग्रसर एमआई के बल्लेबाज धीर का ध्यान भंग हुआ और वे आउट हो गए. शायद यही वजह थी कि राठी ने फिर वही सेलीब्रेशन किया.
IPL नियम के तहत क्या जुर्माना लगता है?
आईपीएल ने पहले इसे आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 उल्लंघन माना था, जिसमें “ऐसी भाषा, हरकत या इशारा करना जो किसी आक्रामक प्रतिक्रिया को उकसा सकता है” शामिल है. राठी ने पहले इस सजा को स्वीकार कर लिया था, लेकिन शुक्रवार की घटना से लगता है कि वह अपने इस आक्रामक अंदाज से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. अब जबकि दो मैचों में दो बार यह घटना दोहराई गई है, लीग और मैच रेफरी को कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं, क्योंकि बार-बार नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त सजा भी दी जा सकती है.
राठी बने प्लेयर ऑफ द मैच
राठी ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ डेथ ओवर्स में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों पर लगाम कस दी और रन बनाने के मौके नहीं दिए. दिग्वेश ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 21 रन देकर भले ही एक विकेट झटका, लेकिन उनकी सधी हुई गेंदबाजी ने लखनऊ को आखिरी ओवरों में बढ़त दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दे मैच का खिताब भी दिया गया.
IPL 2025 LSG vs MI: वहीं मैच की बात करें तो लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श और एडम मार्कम की तेज शुरुआत और अंत में डेविड मिलर और आयुष बडोनी की तेज तर्रार पारी की बदौलत 203 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने शुरुआत में जल्द विकेट गंवा दिए, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने तेजी से रन बनाना शुरू किया. लेकिन 17वें ओवर में सूर्या के आउट होने के बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया और मुंबई आखिरी दो ओवर में जरूरी 29 रन नहीं बना सका और 191/5 रन पर ही उसकी पारी समाप्त हो गई.
क्यों आखिरी समय में रिटायर आउट हुए तिलक वर्मा? मचे बवाल पर हार्दिक पांड्या ने बताया कारण
मुंबई की हार की जिम्मेदारी किसकी? हार्दिक पांड्या ने बताया- क्यों हारी एमआई
LSG vs MI मैच का टर्निंग प्वाइंट, जीत में क्रेडिट किसका? ऋषभ पंत ने खुद किया बयां