सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अनोखा ‘शतक’, मुंबई इंडियंस ने गिफ्ट की 100 नंबर की स्पेशल जर्सी

IPL 2025 LSG vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान पर उतरते ही सूर्यकुमार यादव ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सूर्या मुंबई के लिए 100 आईपीएल मैच खेलने वाले 8वें खिलाड़ी बन गए हैं. मुंबई इंडियंस से इस उपलब्धि पर सूर्या को एक जर्सी गिफ्ट की है, जिसपर 100 नंबर लिखा हुआ है.

By AmleshNandan Sinha | April 5, 2025 2:11 AM
an image

IPL 2025 LSG vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने अपने स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 100 नंबर की स्पेशल जर्सी गिफ्ट की है. सूर्यकुमार ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए शतक पूरा करके अपनी पहले से ही शानदार उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ ली है. सूर्या मुंबई इंडियंस के लिए अपना 100वां मैच खेल रहे हैं. स्टाइलिश दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2025 सीजन में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई के मैच के दौरान यह खास उपलब्धि हासिल की. ​​नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में, सूर्यकुमार ने अपने शुरुआती मैच में टीम की अगुआई की थी. सूर्या पांच बार की चैंपियन के लिए 100 मैच खेलने वाले सिर्फ आठवें खिलाड़ी बने हैं. Suryakumar Yadav made a unique century MI gifted jersey number 100

मुंबई के लिए 100 मैच खेलने वाले आठवें खिलाड़ी बने सूर्या

सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और अंबाती रायुडू सहित एमआई के दिग्गजों की प्रतिष्ठित सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए 100 मैच खेले हैं. इस मौके को यादगार बनाने के लिए फ्रैंचाइजी ने मैच से पहले सूर्यकुमार को एक विशेष जर्सी भेंट की. उस जर्सी पर 100 नंबर और सूर्या का नाम लिखा था. 2019 और 2020 में MI के साथ दो बार IPL चैंपियन रहे सूर्यकुमार टीम के सबसे लगातार बल्लेबाजों में से एक रहे हैं.

सूर्या आईपीएल इतिहास में फ्रैंचाइज़ी के लिए 3000 से अधिक रन बनाने वाले केवल तीन खिलाड़ियों में से एक हैं. उनका 35.53 का औसत और 148.91 का धमाकेदार स्ट्राइक रेट MI के शीर्ष 10 ऑल-टाइम रन स्कोरर में दूसरे स्थान पर है. सूर्यकुमार के दो आईपीएल शतक MI के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हैं, जो रोहित शर्मा की बराबरी करते हैं. इसके अलावा, वह रोहित के अलावा फ़्रैंचाइजी के लिए 25 पचास से ज्यादा स्कोर दर्ज करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.

सूर्या ने अब तक जड़े हैं 116 छक्के

2018 में मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद से, वह उनके सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं और ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर तक सभी पदों पर बल्ले से सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं. मुंबई इंडियंस के लिए उनके 116 छक्कों की संख्या सिर्फ कीरोन पोलार्ड और रोहित शर्मा से पीछे है, जो उनके बड़े शॉट लगाने के हुनर ​​को साबित करता है. सूर्यकुमार सचिन तेंदुलकर के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए कई आईपीएल सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय हैं. उन्होंने यह कारनामा 2023 में (605 रन) और 2018 में (512 रन) किया था.

ये भी पढ़ें…

‘खुद को लॉर्ड बोल रहा है’, रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर की हंसी-ठिठोली इंटरनेट पर वायरल

CSK इस बवाल खिलाड़ी को करेगा टीम में शामिल, लगातार हार के बाद होगा रणनीति में बदलाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version