24.1 C
Ranchi
Advertisement

सूर्यकुमार यादव का धांसू छक्का; बॉल गर्ल का सिर बचा कंधा चोटिल, लेकिन उफ्फ तक नहीं…Video

IPL 2025 LSG vs MI: एलएसजी ने मुंबई को 12 रन से हराया, 203 रन के जवाब में मुंबई 191 पर सिमटी. शार्दुल ठाकुर ने 19वें ओवर में सिर्फ 7 रन देकर मैच पलटा. सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी ने बनाए रखा रोमांच. हालांकि उनकी इसी पारी के दौरान एक छक्का दर्शक लड़की को लगा, पर वो बिल्कुल बेफिक्र दिखी.

IPL 2025 LSG vs MI: शुक्रवार 5 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में बाजी एकबार फिर ऋषभ पंत की एलएसजी के हाथ लगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 203 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई 191 रन ही बना सकी. 12 रन से मिली इस जीत में लखनऊ के लिए हीरो तमाम खिलाड़ी रहे, लेकिन सबसे बेहतरीन क्षण शार्दुल ठाकुर का ओवर रहा. उन्होंने अपने 19वें ओवर में केवल 7 रन देकर सारा माहौल पलट दिया. लेकिन जब तक मैदान पर सूर्यकुमार यादव रहे, उनकी बल्लेबाजी ने लखनऊ की सांसें थामे रखीं. अपनी बल्लेबाजी के दौरान सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने कई दर्शनीय शॉट खेले, लेकिन उनका एकमात्र छक्का एक लड़की को लग गया, लेकिन ताज्जुब की बात ये रही कि लड़की को तो जैसे इससे फर्क ही नहीं पड़ा. 

यह घटना मुंबई इंडियंस की पारी के पांचवें ओवर में हुई, जब सूर्यकुमार यादव का सामना आवेश खान से हो रहा था. पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर आवेश ने ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंकी, जिसे सूर्यकुमार यादव ने डीप स्क्वायर की दिशा में घसीटते हुए छक्के के लिए भेज दिया. इस दौरान सूर्यकुमार तुरंत ही क्रीज पर आए थे और 2 रन बनाकर खेल रहे थे. यह उनकी पारी का एकमात्र छक्का भी था. Ball Girl hit by Suryakumar Yadav Six.  

हालांकि यह शॉट पूरी तरह से क्लीन हिट नहीं था, लेकिन बल्ले और गेंद का इतना अच्छा संपर्क हुआ कि गेंद बाउंड्री के पार जाकर गिरी. दुर्भाग्यवश, यह शॉट एक बॉल गर्ल को जा लगा, जो गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रही थी. वह गेंद को साफ़-साफ़ नहीं देख पाई और उसके हाथ गेंद के आसपास भी नहीं थे. गेंद सीधे उसके कंधे पर लगी और फिर उछलकर दूर जा गिरी. इसके बावजूद, उस बॉल गर्ल ने जबरदस्त हिम्मत और संयम दिखाते हुए गेंद को उठाया और एलएसजी खिलाड़ी को वापस सौंप दिया.

सूर्यकुमार जबतक मैदान पर रहे उन्होंने चौके छक्के का धमाका बनाए रखा. अपनी 43 गेंद की पारी में उन्होंने 63 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था. लेकिन उनका विकेट (152 रन पर) गिरने के बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी संभाली, लेकिन दोनों ही मुंबई को जीत नहीं दिला सके. मुंबई की पारी में आखिरी 12 गेंद पर 29 रन की जरूरत थी, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19वें ओवर में केवल 7 रन दिए. हालांकि इसी ओवर के दौरान मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट कर दिया. वह आईपीएल इतिहास में इस तरह आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज बने. 

हालांकि लखनऊ के खिलाफ मुंबई का पलड़ा अब और नीचे गिर गया है. वे अब तक खेले गए 7 मैचों में 6 बार हार चुके हैं. इस जीत के साथ लखनऊ प्वाइंट्स टेबल में 6 वें स्थान पर पहुंच गया है तो मुंबई इंडियंस 4 मैचों में 3 हार के साथ सातवें नंबर पर लुढ़का हुआ है. 

तिलक को रिटायर्ड आउट करने का फैसला किसका? हेड कोच की आई सफाई, बताया- उससे रन…

प्रार्थना रंग लाई! खिलाड़ियों के साथ संजीव गोएनका भी लगे थे, इस खिलाड़ी के आउट होने पर किया कुछ ऐसा

आखिरी ओवर नहीं, लॉर्ड शार्दुल का ये ओवर रहा टर्निंग प्वाइंट, ताकते रह गए हार्दिक और तिलक वर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel