IPL 2025, Ayush Badoni and Ravi Bishnoi Catch: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपने शानदार प्रदर्शन से इस सीजन में दमदार प्रदर्शन किया है. टीम ने अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर जबरदस्त खेल दिखाया है. लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उन्होंने मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हर विभाग में मात दी. पूरे मैच के दौरान पंजाब किंग्स ने लखनऊ पर दबदबा बनाए रखा और उन्हें वापसी का कोई मौका नहीं दिया. इस मुकाबले में पंजाब ने 22 गेंद शेष रहते ही आठ विकेट से जीत दर्ज की, जिसमें प्रभसिमरन सिंह की विस्फोटक पारी ने अहम भूमिका निभाई. लेकिन उनका विकेट एक जबरदस्त सीन बना. LSG vs PBKS.
प्रभसिमरन अपने बेहतरीन फॉर्म में नजर आए और मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए. लेकिन जब वह एक शानदार अर्धशतक जड़ चुके थे और अपनी टीम को आसान जीत की ओर ले जा रहे थे, तभी वह एक अनोखे तरीके से आउट हुए. 11वें ओवर की पहली गेंद दिग्वेश राठी ने डाली, उन्होंने स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की. शॉट में दम तो था, लेकिन गेंद पूरी तरह से बल्ले के बीचों-बीच नहीं आई, जिससे वह ज्यादा ऊंची नहीं गई और मिड-विकेट क्षेत्र की ओर गई.
मिड-विकेट पर खड़े आयुष बदोनी ने गेंद को हवा में लपक लिया, लेकिन जैसे ही उन्हें एहसास हुआ कि वह बाउंड्री के बेहद करीब हैं, उन्होंने अपने शानदार रिफ्लेक्स का इस्तेमाल करते हुए गेंद को हवा में उछाल दिया. गेंद मैदान पर गिर ही जाती लेकिन पास में ही खड़े रवि बिश्नोई ने फुर्ती दिखाते हुए डाइव लगा दी और कैच पूरा किया. इस तरह दोनों खिलाड़ियों के शानदार तालमेल से प्रभसिमरन को पवेलियन लौटना पड़ा. इस कैच ने शानदार मोमेंट बनाया और इसे टूर्नामेंट के बेहतरीन कैचों में से एक माना जा रहा है. Lucknow Super Giants vs Punjab Kings.
हालांकि, प्रभसिमरन के आउट होने के बावजूद पंजाब किंग्स की जीत तय मानी जा रही थी. उन्होंने 34 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और तीन गगनचुंबी छक्के शामिल थे. इसके बाद नेहल वढेरा (25 गेंदों पर नाबाद 43 रन) और कप्तान श्रेयस अय्यर (30 गेंदों पर नाबाद 52 रन) ने सुनिश्चित किया कि टीम को किसी और झटके का सामना न करना पड़े. पंजाब ने लखनऊ के 176 रनों के लक्ष्य को महज 16.2 ओवर में हासिल कर लिया. पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल में भी दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.
सेलीब्रेशन पर BCCI सख्त, लखनऊ तो हारा ही गेंदबाज पर जुर्माना भी लग गया, जानें क्यों हुआ ऐसा
पाकिस्तानी टीम पर चला ICC का हंटर, इस गलती से लगा रिजवान ब्रिगेड पर जुर्माना
27 करोड़ और टेंशन! ऋषभ पंत की भरपूर ट्रोलिंग, पंजाब किंग्स ने ऐसे साधा निशाना