23.1 C
Ranchi
Advertisement

27 करोड़ी खिलाड़ी ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद, पंजाब के खिलाफ लखनऊ की पहले बल्लेबाजी

IPL 2025 LSG vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने हैं. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. लखनऊ पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना चाहेगी. कप्तान ऋषभ पंत से टीम को काफी उम्मीदें होंगी. वह अब तक दो मुकाबले में फ्लॉप रहे हैं.

IPL 2025 LSG vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 13 में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पंजाब के गेंदबाज लखनऊ को एक छोटे स्कोर पर रोकने का पूरा प्रयास करेंगे. पंजाब लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के लिए पूरा दम लगाने का प्रयास करेगा, हालांकि लखनऊ को अपने होम ग्राउंड का फायदा जरूर मिलेगा. अंक तालिका में ऊपर चढ़ने के लिए दोनों ही टीमों को जीत की दरकार है. पंजाब ने अब तक अपना एक ही लीग मुकाबला खेला है और उसमें शानदार जीत दर्ज की है. जबकि लखनऊ को दो मुकाबलों में एक में हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का फॉर्म अब भी खराब चल रहा है. फ्रेंचाइजी और फैंस को इस मुकाबले में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. मेगा नीलामी में इस खिलाड़ी को लखनऊ ने सबसे ज्यादा 27 करोड़ रुपये में खरीदा है और वह अब तक अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पाए हैं. Punjab Kings won the toss and decided to bowl

दोनों टीमें पहले गेंदबाजी चाहती थीं

टॉस जीतने के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. यह एक नया मैदान है, नई पिच है, ओस भी एक कारक हो सकती है और यह लाल मिट्टी की पिच है. हम पीछा करना चाहते हैं. खिलाड़ियों को खुद को अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता है. आपको स्थिति को खेलना होगा, महत्वपूर्ण लक्ष्य जीतना है. लॉकी फर्ग्यूसन टीम में आ गये हैं.’ टॉस के बाद ऋषभ पंत ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन कुछ चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं हैं, इसलिए पहले बल्लेबाजी करके खुश हैं. बहुत से लोग हमारा समर्थन करने आए हैं, हम निश्चित रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ देने जा रहे हैं. हमारे लिए कोई बदलाव नहीं है.’

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन) : मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई.
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट : प्रिंस यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, आकाश महाराज सिंह.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट : प्रवीण दुबे, विजयकुमार विशक, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, हरप्रीत बराड़.

पंजाब ने पहले मुकाबले में गुजरात को हराया

गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने पहले लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और गुजरात को 232 के स्कोर पर रोक दिया था. पंजाब की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित शशांक सिंह ने की थी. शशांक ने 16 गेंद पर 6 चौके और 2 चौके की मदद से 44 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने 23 गेंद पर 47 रन बनाए थे.

सनराइजर्स पर जीत से लखनऊ के हौसले बुलंद

लखनऊ को अपने पहले लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिशेल मार्श और निकोलस पूरन के अर्धशतक के दम पर 209 रनों का स्कोर खड़ा किया. गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया था, लेकिन आशुतोष शर्मा की धमाकेदार पारी ने लखनऊ के मुंह से जीत छीन ली. उन्होंने 31 गेंद पर नाबाद 66 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और उतने ही छक्के थे. दूसरे मुकाबले में लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराया. उस मैच में भी निकोलस पूरन और मिशेल मार्श ने अर्धशतक जड़ा.

ये भी पढ़ें…

15 साल और 300+ मैच, ओलंपिक में हैट्रिक, उपलब्धियों से भरा कैरियर; वंदना कटारिया ने लिया संन्यास, भावुक पोस्ट में बताया कारण

Dream 11 Co-founder Education: जिसने दिया ड्रीम 11 शुरू का आइडिया, वो भावित सेठ खुद कितने पढ़े लिखे

BCCI सेंट्रल कांट्रैक्ट अपडेट: विराट-रोहित को ए+, क्या श्रेयस की होगी वापसी? रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel