IPL 2025 Punjab Kings Trolls Digvesh Rathi: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से मात दी. इस जीत में अर्शदीप सिंह की अगुआई में गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन और प्रभसिमरन सिंह व श्रेयस अय्यर की विस्फोटक पारियां अहम रहीं. लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम के पास कोई जवाब नहीं था. लखनऊ को इस मैच में हार तो मिली ही, साथ में उसके गेंदबाज गेंदबाज दिग्वेश राठी का जश्न भी उनके लिए महंगा साबित हुआ. उन पर आईपीएल समिति की ओर से जुर्माना तो लगा ही, पंजाब किंग्स ने ऋषभ पंत के बाद उन्हेंं भी गजब का ट्रोल किया. LSG vs PBKS.
यह घटना पंजाब की पारी के तीसरे ओवर में घटी, जब दिग्वेश राठी की गेंद पर प्रियांश आर्य ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने आसान कैच पकड़ लिया. विकेट मिलने के बाद दिग्वेश आर्य के पास जाकर ऐसा इशारा करने लगे, जैसे वह किसी नोटबुक में नाम दर्ज कर रहे हों. अंपायर्स को उनका यह अंदाज सही नहीं लगा, जिसके चलते उन्हें सजा दी गई. Digvesh Rathi celebration.
दरअसल, दिग्वेश ने मैच के दौरान पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश शर्मा को आउट करने के बाद नोटबुक स्टाइल में ऐसा सेलिब्रेशन किया, जैसे वे अपने विकेटों की संख्या जोड़ रहे हों. दोनों ही खिलाड़ी दिल्ली के लिए साथ खेलते हैं, ऐसे में संभव है कि यह मजाक में किया गया हो. लेकिन इसे आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन माना गया. इस वजह से उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया. उन्होंने अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी के फैसले को मान लिया. Lucknow Super Giants vs Punjab Kings.
पंजाब किंग्स ने इस पूरे घटनाक्रम पर चुटकी लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी. टीम ने अपनी जीत के जश्न में दिग्वेश राठी की सेलिब्रेशन वाली तस्वीर शेयर की. लेकिन उसके नीचे मजेदार कैप्शन भी लिखा; “पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से मुकाबला जीता.” Digvesh Rathi Celebration Troll by PBKS.
Writing off another win! ✍️ pic.twitter.com/jTIh4K5ZAv
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 1, 2025
इस मैच में लखनऊ के लिए सबसे सफल गेंदबाज दिग्वेश ही रहे. उन्होंने 2 विकेट लिए, लेकिन श्रेयस की शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी के सामने पंत की लखनऊ नहीं टिक सकी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की बल्लेबाजी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई, लेकिन निकोलस पूरन और आयुष बडोनी की छोटी-छोटी पारियों और अंत में अब्दुल समद की तेज पारी की बदौलत 20 ओवर में 176 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद धाकड़ बल्लेबाजों से भरी पंजाब ने 16.2 ओवर में ही 177 रन बनाकर लगातार दूसरा मैच जीता.
बाउंड्री रोप पर आया रोमांच, एक कैच दो खिलाड़ियों ने मिलकर पकड़ा, देखें वीडियो
सेलीब्रेशन पर BCCI सख्त, लखनऊ तो हारा ही गेंदबाज पर जुर्माना भी लग गया, जानें क्यों हुआ ऐसा
27 करोड़ और टेंशन! ऋषभ पंत की भरपूर ट्रोलिंग, पंजाब किंग्स ने ऐसे साधा निशाना