आखिरी तीन ओवर में 25 रन की जरूरत थी. 18वां ओवर लेकर आवेश खान आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को क्लीन बोल्ड कर दिया. जायसवाल 52 गेंद पर 74 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद इसी ओवर की अंतिम गेंद पर आवेश ने रियान पराग को भी एलबीडब्लू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. पराग 26 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हो गए. आवेश खान ने इस ओवर में केवल 5 रन दिए.
इसके बाद अंतिम दो ओवर में राजस्थान को 20 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर फिर एकबार पिछले मैच में सुपर ओवर खेलने वाले व जुरेल और शिमरॉन हेटमायर थे. लेकिन दोनों ही खिलाड़ी कुछ कमाल नहीं दिखा सके. दिग्वेश राठी ने कंजूसी दिखाते हुए केवल 11 रन दिए. राजस्थान को जीत के लिए अंतिम ओवर में 9 रनों की दरकार थी और स्ट्राइक पर थे ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर. गेंदबाजी की जिम्मेदारी फिर एकबार संभाली तेज गेंदबाज आवेश खान ने.
अंतिम ओवर का रोमांच
19.1: 139.8 किमी/घंटा की रफ्तार से आवेश ने पहली गेंद यॉर्कर फेंकी. जुरेल ने गेंद को डिप मिडविकेट की ओर खेला और एक रन लिया. 8 रन अब भी बाकी.
19.2: हेटमायर ने ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को थर्ड मैन की दिशा में भेजा. शार्दुल ठाकुर से फील्डिंग में चूक हुई और बैटर्स ने दो रन चुरा लिए. पंत ने रन-आउट की कोशिश की लेकिन गिल्लियां हाथ से गिरा दीं. राजस्थान को 6 रन चाहिए थे अब 4 गेंदों में.
19.3: आवेश से एक ओवरपिच गेंद हुई और हेटमायर ने फ्लिक मारने की कोशिश की — लेकिन सीधे बाउंड्री पर खड़े शार्दुल ठाकुर को कैच दे बैठे. बड़ा विकेट, हेटमायर का विकेट राजस्थान की उम्मीदों पर भारी पड़ा. अब मामला और पेचीदा हो गया.
19.4: नई क्रीज़ पर आए शुभम दुबे को आवेश ने एकदम सटीक यॉर्कर पर रोक दिया. गेंद सीधे वापस बॉलर के पास. कोई रन नहीं. अब 6 रन चाहिए थे 2 गेंदों में.
19.5: दुबे ने फुल टॉस गेंद पर लंबा शॉट खेला. गेंद ऊँची तो गई लेकिन दूरी नहीं मिली. मिलर ने लॉन्ग ऑन से दौड़ते हुए कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन प्रेशर ने खेल दिखाया और कैच छूट गया. बल्लेबाजों ने दो रन ले लिए. अब चाहिए थे 4 रन आखिरी गेंद पर.
19.6 (अंतिम गेंद): साँसे थमी थीं, आंखें स्क्रीन पर टिकी थीं. आवेश ने एक और फुल लेंथ गेंद डाली. दुबे ने जोरदार शॉट मारा, गेंद सीधा आवेश के पैर और हाथ से टकराई और एक्स्ट्रा कवर की ओर लुढ़क गई. सिर्फ एक रन मिला. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मैच 2 रन से जीत लिया!
इस जीत से लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने राहत की सांस ली. उनका बल्ला तो नहीं चला, लेकिन टीम की जीत से पॉइंट्स टेबल में वे ऊपर चढ़ गए हैं. आईपीएल के आधे सफर यानी 36 मैचों के बाद उनकी टीम टॉप 4 में है और उनकी टीम आगे भी इसी को बरकरार रखना चाहेगी.
जीत के बावजूद सजा मिली, शुभमन गिल पर इस गलती से लग गया लाखों का जुर्माना
कैसे हारा राजस्थान? रियान पराग को ‘समझ ही नहीं आया’, इस गेंदबाज पर फोड़ दिया ठीकरा
उम्र ही नहीं छक्का भी ऐतिहासिक, वैभव सूर्यवंंशी ने पहली ही बाल पर बनाया रिकॉर्ड