मार्क बाउचर ने बताया; कौन है दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर, कहा- जब वे फॉर्म में होते हैं तो…

IPL 2025: वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया. विल जैक्स और हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में तीसरी जीत दर्ज की. हार्दिक ने 9 गेंदों पर 21 रन की तेज पारी खेली और 1 विकेट भी लिया. मार्क बाउचर ने मिडल ओवर्स में हार्दिक की गेंदबाजी की खास तारीफ करते हुए उन्हें वर्तमान क्रिकेट के बेस्ट आलराउंडर बताया.

By Anant Narayan Shukla | April 19, 2025 8:54 AM
an image

IPL 2025: विल जैक्स और हार्दिक पंड्या के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अपनी तीसरी जीत हासिल की. गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को चार विकेट से हराया. MI के कप्तान हार्दिक पंड्या ने एक छोटा लेकिन असरदार कैमियो खेला, जिसमें उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों में 21 रन बनाए और लक्ष्य को रन-ए-बॉल तक ला दिया. हालांकि वह सिर्फ 1 रन बाकी रहने पर आउट हो गए. गेंदबाजी में उन्होंने अपने 4 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट भी लिया. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मार्क बाउचर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन से काफी प्रभावित दिखे. खासकर मिडल ओवर्स में उनकी गेंदबाजी से.

 बाउचर का मानना है कि गेंदबाजी में मिली सफलता हार्दिक को आत्मविश्वास दे रही है. बाउचर ने एक्सपर्ट के रूप में बात करते हुए कहा, “हार्दिक पंड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं. जब वह फॉर्म में होते हैं, तो टीम ज्यादातर मुकाबले जीतती है. मुझे गेंद के साथ उनकी नई भूमिका बहुत पसंद आई — वह सिर्फ पावरप्ले में नहीं बल्कि मुश्किल मिडल ओवर्स यानी ‘अग्ली ओवर्स’ में भी गेंदबाजी कर रहे हैं. और वहां भी विकेट ले रहे हैं. इससे उन्हें आत्मविश्वास मिल रहा है और यही आत्मविश्वास उनकी बल्लेबाजी में भी झलक रहा है, जहां वह आकर मैच फिनिश कर रहे हैं.” 

बाउचर ने विल जैक्स की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि विल जैक्स एक असली ऑलराउंडर हैं, जो दबाव में थे लेकिन अब अपनी असली क्षमता दिखा रहे हैं. उन्हें जैक्स की गेंदबाजी ने खासा प्रभावित किया और माना कि इससे उनकी बल्लेबाजी को भी आत्मविश्वास मिलेगा. बाउचर ने कहा, “विल जैक्स पर शुरू में काफी दबाव था और वह वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसे वो चाहते थे. लेकिन वह शानदार खिलाड़ी हैं — वह एक सच्चे ऑलराउंडर हैं, सिर्फ पार्ट-टाइम स्पिनर नहीं. उन्होंने आज शानदार गेंदबाजी की और कुछ अहम विकेट भी लिए. इससे उनकी बल्लेबाजी में भी आत्मविश्वास आया होगा, उन्हें यह एहसास हुआ होगा कि उन्होंने टीम के लिए योगदान दिया है. अब जब उन्होंने लय पकड़ ली है, तो इसमें कोई शक नहीं कि वो बाकी टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं, जैसे उन्होंने अन्य फ्रेंचाइजी और इंग्लैंड के लिए किया है.”

163 रनों का पीछा करते हुए MI ने 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. जैक्स ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया. उन्होंने 26 गेंदों में 36 रन बनाए और पहले पारी में ईशान किशन और खतरनाक ट्रैविस हेड को आउट कर एसआरएच की रफ्तार पर लगाम लगाई. एसआरएच के खिलाफ इस सीजन में तीसरी जीत हासिल करने के बाद मुंबई ने आत्मविश्वास हासिल किया होगा. लगातार दो जीत के बाद उसका सामना अब रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होना है. आईपीएल के एल क्लासिको में यह दोनों टीमें इस सीजन दोबारा भिड़ेंगी. 

‘बाबर जब वापसी करेंगे, तो विराट…’ बल्लेबाजी में फेल पर दावा बरकरार, अब PSL टीम के मालिक ने कही ये बात

RCB के 10 बल्लेबाजोंं से ज्यादा अकेले बनाए रन, ऑलराउंडर ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, झटके मैच के सारे अवार्ड

रजत पाटीदार ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका, विराट कोहली के क्लब में मारी एंट्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version