बाउचर का मानना है कि गेंदबाजी में मिली सफलता हार्दिक को आत्मविश्वास दे रही है. बाउचर ने एक्सपर्ट के रूप में बात करते हुए कहा, “हार्दिक पंड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं. जब वह फॉर्म में होते हैं, तो टीम ज्यादातर मुकाबले जीतती है. मुझे गेंद के साथ उनकी नई भूमिका बहुत पसंद आई — वह सिर्फ पावरप्ले में नहीं बल्कि मुश्किल मिडल ओवर्स यानी ‘अग्ली ओवर्स’ में भी गेंदबाजी कर रहे हैं. और वहां भी विकेट ले रहे हैं. इससे उन्हें आत्मविश्वास मिल रहा है और यही आत्मविश्वास उनकी बल्लेबाजी में भी झलक रहा है, जहां वह आकर मैच फिनिश कर रहे हैं.”
बाउचर ने विल जैक्स की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि विल जैक्स एक असली ऑलराउंडर हैं, जो दबाव में थे लेकिन अब अपनी असली क्षमता दिखा रहे हैं. उन्हें जैक्स की गेंदबाजी ने खासा प्रभावित किया और माना कि इससे उनकी बल्लेबाजी को भी आत्मविश्वास मिलेगा. बाउचर ने कहा, “विल जैक्स पर शुरू में काफी दबाव था और वह वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसे वो चाहते थे. लेकिन वह शानदार खिलाड़ी हैं — वह एक सच्चे ऑलराउंडर हैं, सिर्फ पार्ट-टाइम स्पिनर नहीं. उन्होंने आज शानदार गेंदबाजी की और कुछ अहम विकेट भी लिए. इससे उनकी बल्लेबाजी में भी आत्मविश्वास आया होगा, उन्हें यह एहसास हुआ होगा कि उन्होंने टीम के लिए योगदान दिया है. अब जब उन्होंने लय पकड़ ली है, तो इसमें कोई शक नहीं कि वो बाकी टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं, जैसे उन्होंने अन्य फ्रेंचाइजी और इंग्लैंड के लिए किया है.”
163 रनों का पीछा करते हुए MI ने 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. जैक्स ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया. उन्होंने 26 गेंदों में 36 रन बनाए और पहले पारी में ईशान किशन और खतरनाक ट्रैविस हेड को आउट कर एसआरएच की रफ्तार पर लगाम लगाई. एसआरएच के खिलाफ इस सीजन में तीसरी जीत हासिल करने के बाद मुंबई ने आत्मविश्वास हासिल किया होगा. लगातार दो जीत के बाद उसका सामना अब रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होना है. आईपीएल के एल क्लासिको में यह दोनों टीमें इस सीजन दोबारा भिड़ेंगी.
‘बाबर जब वापसी करेंगे, तो विराट…’ बल्लेबाजी में फेल पर दावा बरकरार, अब PSL टीम के मालिक ने कही ये बात
RCB के 10 बल्लेबाजोंं से ज्यादा अकेले बनाए रन, ऑलराउंडर ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, झटके मैच के सारे अवार्ड
रजत पाटीदार ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका, विराट कोहली के क्लब में मारी एंट्री